Mother's Day 2025: मकान को घर बनाती हैं मां, अपने प्यार के जादू से सूखी रोटी को भी पकवान बनाती हैं मां, अपने सुख त्यागकर बच्चों के हर दुख को अपना कर लेती हैं मां और इसी मां को समर्पित है मातृ दिवस. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 11 मई के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे पर बच्चों की कोशिश रहती है कि मां के चेहरे पर मुस्कुराहट लाई जाए. कोई मां के लिए कुछ अच्छा पकाता है तो कोई मां को घूमने लेकर जाता है. वहीं, मदर्स डे पर मां को खास तोहफे (Mother's Day Gifts) भी दिए जाते हैं. कई-कई दिनों पहले से ही बच्चे मां के लिए गिफ्ट्स मंगवा लेते हैं. इन गिफ्ट्स को इस तरह चुना जाता है कि मां के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए और बच्चों का प्यार मां के दिल को छू जाए. लेकिन, अगर आपने अबतक मां के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है तो टेंशन की बात नहीं है. ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स आजकल फास्ट डिलीवरी करने लगी हैं. 15 से 20 मिनट या फिर ज्यादा से ज्यादा 1-2 घंटे में भी ये ऐप्स सामान को आपके घर तक डिलीवर कर देती हैं. ऐसे में यहां जानिए ऐसे कौन-कौनसे गिफ्ट्स हैं जो आप मदर्स डे पर मां को दे सकते हैं. ये लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज (Last Minute Gift Idea) आपको बेहद पसंद आएंगे.
मदर्स डे के लिए गिफ्ट आइडियाज | Mother's Day Gift Ideas
वॉलेटमां को किसी अच्छे ब्रांड का वॉलेट गिफ्ट में दिया जा सकता है. रंग और डिजाइन आप अपनी मां के पसंद का ले सकते हैं. वॉलेट मां के बेहद काम आएगा और इसे वह रोजमर्रा के दिनों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
आजकल कई ब्रांड्स के बाथ सेट्स अच्छे दामों में ऑनलाइन (Online Gifts) मिल जाते हैं. इन सेट्स में शावर जैल, बॉडी ऑयल, मॉइश्चराइजर और बॉडी स्क्रब भी होता है. अपने बजट के अनुसार बाथ सेट लिया जा सकता है.
कमरे को खुशबूदार बनाने के लिए आजकल सिर्फ रूम फ्रेशनर ही नहीं बल्कि इंसेस स्टिक्स, कैंडल्स, ऑयल्स और डिफ्यूजर वगैरह भी इस्तेमाल किए जाते हैं. इनके सेट्स ऑनलाइन मिल जाते हैं. मां की पसंद के अनुसार कोई अच्छा फ्रेग्रेंस चुनें.
अच्छी जूलरी ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है. आर्टिफिशियल जूलरी या कोई ब्रांडेड वॉच मां को दी जा सकती है. इयरिंग्स, बैंग्लस, पेंडेंट या कोई ट्रे़डिशनल जूलरी खरीद सकते हैं.
मां के काम को आसान बनाने के लिए किचन का कोई गैजेट (Kitchen Gadget) या फिर यूटेंसिल वगैरह गिफ्ट में दिया जा सकता है. अगर मां को कॉफी पीने का शौक है तो उन्हें कॉफी मेकर दे सकते हैं. अगर चाय की शौकीन हैं तो कुछ नया ट्राई करवाने के लिए अलग-अलग तरह के टी बैग्स खरीदे जा सकते हैं.
कोई टेक गैजेटमां को गैजेट्स में इयरबड्स, स्मार्ट वॉच, हेयर ड्रायर, फोन चार्जर, पावर बैंक, इलेक्ट्रिक हैंड फैन, रेडियो, डिजिटल कैमरा या ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया जा सकता है. इन चीजों से मां का अच्छा टाइमपास भी हो जाएगा.
यूनिक लैंप या वासमां को फूलों का शौक हो तो कोई सुंदर वास या फिर उनके कमरे के लिए लैंप भी खरीदा जा सकता है. ये चीजें देखने में तो सुंदर होती ही हैं, मां को बेहद अच्छी भी लगेंगी.