Mother’s Day 2025: मदर्स डे पर यह खूबसूरत तोहफा पाकर गले लगा लेगी मां, कुछ इस अंदाज में दीज‍िए गिफ्ट

Mothers day gifts ideas : मदर्स डे पर कुछ यून‍िक तोहफा मां के ल‍िए ढूंढ रहे हैं तो चल‍िए आपको लेटेस्‍ट तोहफे बताते हैं. जो आप अपनी मां को दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Budget friendly gift ideas for mothers : अपनी मां को दें यह प्‍यारा सा तोहफा.

रोह‍ित कुमार : बिना थके बिना रुके अपने बच्‍चों के लिए कुछ भी करने को हरपल तैयार सिर्फ एक माँ ही हो सकती है. स्कूल ज्ञान का पाठ हमें बाद में म‍िलता है. हमारे जीवन की पहली शिक्षिका हमारी माँ ही होती है. वैसे बहुत कम संतान को मौका मिलता है, अपनी माँ के लिए कुछ कर द‍िखाने का. अगर आप अपनी मां को वाकई इस बार स्‍पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो मदर्स डे पर उन्‍हें कुछ खास तोहफा दे दीज‍िए. यहां हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट बता रहे हैं, ज‍िन्‍हें आप अपनी मां को दे सकते  हैं.  

'बस एक मां ही है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती' ये प्‍यार भरे मैसेज भेजकर कह दीज‍िए हैपी मदर्स डे


अपने हाथें से बनाकर दें तोहफा | Homemade gifts for  Mother

एक मां को सबसे ज्‍यादा खुशी तब म‍िलती है, जब उसका बच्‍चा उसे खुद कुछ तोहफा बनाकर देता है. अगर आप भी उन्‍हें द‍िल से खुशी देना चाहते हैं तो एक सुंदर सा कार्ड बनाकर गिफ्ट कर दें. आप अगर उस कार्ड पर अपनी भावनाएं कव‍िता के जर‍िए व्‍यक्‍त करेंगे तो वाकई एक मां के ल‍िए इससे बेहतर तोहफा और कोई नहीं होगा. 

Advertisement


यादों का फैम‍िली फोटो फ्रेम | Photo frame for mothers 

आपके घर में शादी, बर्थ डे पर खींची गई हजारों फोटोज होंगी. पर इस बार आप उन्‍हें एक फोटो फ्रेम में लगाकर या फोटो अलबम बनाकर अपनी मां को गिफ्ट करें. वाकई जब आपकी मां यह तोहफा देखेंगी तो खुशी से फुली नहीं समाएंगी.

Advertisement


मां की पसंदीदा चीज दें | favorite gift items for mothers


हर मां की कोई पसंदीदा चीज होती है. क‍िसी को मेकअप का सामान पसंद होता है तो क‍िसी को ड्रेसेज. अगर आपकी मां को क‍िचन आइटम्‍स लुभाते हैं तो आप उन्‍हें वह दे सकते हैं. तो फ‍िर सोच  क्‍या रहे हो, तुरंत ऑर्डर कर दें मां के ल‍िए एक प्‍यारा सा तोहफा. 

Advertisement

ट्रैवल ट्र‍िप प्‍लान करें | Travel trip for mother


आपकी मां को घूमने का शौक या वह बहुत पूजा पाठ करती है तो आप उन्‍हें एक स्‍प्र‍िचुअल ट्र‍िप प्‍लान कर सकते हैं. जैसे वैष्‍णो देवी, केदारनाथ वगैरह. जब आपकी मां यह सुनेगी आपने उनके ल‍िए एक ट्र‍िप प्‍लान क‍िया है तो वह वाकई खुशी से फुली नहीं समाएंगी. 

Advertisement

एक द‍िन मां के नाम | One day trip for mother


आप भी वैसे ही लड़के हैं जो कहीं भी चले जाते हैं और अपनी मां को नहीं बताते हैं. और मां पूरे द‍िन आपके फोन या आने का इंतजार करती रहती है. तो आज मदर्स डे पर उन्‍हें अपने पूरे द‍िन का ट्र‍िप बता दें ताक‍ि वह बेवजह परेशान ना हो. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के चलते US की ओर से बड़ा बयान 'दोनों देश बातचीत से रास्ता निकालें'
Topics mentioned in this article