ये 5 जूस आप पीना शुरू कर देंगे तो तेजी से गलेगी शरीर की चर्बी, थुलथुल पेट हो जाएगा सपाट

Best weight loss drinks : हम यहां पर 5 हेल्दी ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी डाइट में शामिल करे लेंगे तो फिर तेजी से शरीर की चर्बी गलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह जूस भी आपके पेट को अंदर करने का बखूबी काम करता है.

Best juice for slim tummy: बढ़े हुए पेट को अंदर करने के लिए एक्सरसाइज और योग के साथ-साथ सही खान-पान को भी फॉलो करना जरूरी है . तभी आप एक हेल्दी बॉडी मेंटेन कर सकेंगे. इसके लिए हम यहां पर 5 हेल्दी ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी डाइट में शामिल करे लेंगे तो फिर तेजी से शरीर की चर्बी गलेगी. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं उनके नाम, गुण और बनाने का तरीका...

''ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:'' मंत्र का रोज सुबह कर लेंगे 24 मिनट जाप, जीवन में होंगे ये 7 बड़े बदलाव

नींबू और अदरक का जूस

नींबू और अदरक के मिश्रण का सेवन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. अदरक ओवरईटिंग करने से रोकता है जबकि नींबू डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है.

Advertisement

इसे बनाने के लिए आपको 1 गिलास पानी नें 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच अदरक का पेस्ट अच्छे से मिक्स कर लीजिए. आपका नींबू और अदरक का हेल्दी जूस रेडी है. 

Advertisement

खीरे का जूस 

यह जूस भी आपके पेट को अंदर करने का बखूबी काम करता है. यह बॉडी को हाइड्रेट रखता है और इसमें कैलोरी बहुत कम होती है. ऐसे में आप इसे रूटीन में पीते हैं, तो फिर बैड फैट को शरीर में इक्टठा नहीं होने देगा. 

Advertisement

इस जूस को बनाने के लिए आप खीरे को अच्छे से धोकर छीलकर और टुकड़ों में काटकर जूस निकाल लीजिए. 

करेला और मेथी का जूस

करेला और मेथी का जूस भी आपके मोटे पेट को पतला करने में अहम भूमिका निभा सकता है. यह आपके मेटाबॉलिज्म को मजबूत करने का काम बखूबी करता है. यह शरीर में जमी चर्बी को तेजी से गलाने का काम करता है. 

Advertisement

इसे बनाने के लिए आप आधा करेला और 1 चम्मच मेथी दाने को रात भर भिगोकर सुबह इसका जूस तैयार कर लीजिए. 

ग्रीन टी

सुबह की हरी चाय भी आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है. आजकल तो ग्रीन टी फिटनेस फ्रीक्स की पहली पसंद बनी हुई है. इससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट तेजी से गलता है. इसमें कैफीन की मात्रा कम होती है. ऐसे में यह आपकी नींद को प्रभावित नहीं करता है जिससे आप पूरा दिन ऊर्जावान बने रहते हैं. 

माचा टी

माचा टी आपके शरीर की चर्बी तेजी से गलाने का काम करती है. इसे जापानी ग्रीन टी भी कहते हैं. इसके पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं. यह आपके वजन को कम करने के साथ-साथ ओवरऑल हेल्थ को भी कई फायदे पहुंचाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'लालू यादव की कौन-सी इच्छा PM Modi ने पूरी कर दी'
Topics mentioned in this article