दाल का फेस पैक लगाने से गर्मी में चेहरा जाएगा खिल, कील मुंहासे होने का नहीं रहेगा झंझट, बस लगाना होगा इस समय

Face pack : यहां हम मूंग दाल के कुछ उपयोग दिए गए हैं जो निश्चित रूप से आपकी सुंदरता में नया आयाम जुड़ने का काम करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्किन (skin) पर नैचुरल निखार लाने के लिए आपको किसी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Dal face pack : अक्सर दाल की सब्जी और स्प्राउट्स बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली मूंग दाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है. चेहरे, शरीर और बालों से लेकर, मूंग दाल (moong dal ke fayde) कई समस्याओं का समाधान करती है. यहां हम मूंग दाल के कुछ उपयोग दिए गए हैं जो निश्चित रूप से आपकी सुंदरता में नया आयाम जुड़ने का काम करेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे मूंग दाल फेस पैक तैयार करना है. 

मूंग दाल फेस पैक लगाने के फायदे

- स्किन पर नैचुरल निखार लाने के लिए आपको किसी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बल्कि नैचुरल चीजें से चेहरे को निखारना और सांवरना चाहिए.

- आपको बता दें कि इस फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट होगी. साथ ही चेहरे पर ऑयल भी कंट्रोल होगा. इससे रूखापन भी दूर रहेगा. साथ ही, यह एजिंग कंट्रोल करने में मदद करेगा. इससे आपकी डैमेज स्किन रिपेयर होगी.

कैसे बनाएं फेस पैक

- मूंग दाल फेस पैक बनाने के लिए 01 चम्मच मूंग दाल साफ पानी में कम से कम 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए. इसके बाद पानी निकाल दीजिए और मिक्सर की मदद से दाल को अच्छे से पीस लीजिए. इसमें थोड़ी सी मात्रा में शहद और गुलाब जल मिलाइए. इसके बाद आप चेहरे को अच्छे से धोएं, फिर साफ कपड़े से पोंछ लीजिए. फिर आप कम से कम 15 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें. इसके बाद चेहरे से अच्छे से पैक को साफ कर लीजिए पानी से फिर आप एक लाइट मॉइश्चराइजर लगा लीजिए, 

- मूंग की दाल का फेस पैक सुबह और शाम के समय ही लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा. सुबह के समय तेज धूप निकलने से पहले ही लगा लीजिए वहीं शाम को लगाना है तो सोने से ठीक एक घंटा पहले लगाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News