मोनालिसा की ग्लोइंग स्किन का राज है यह स्किन ट्रीटमेंट, वीडियो में देखिए वायरल गर्ल का मेकओवर

Monalisa Transformation: वायरल गर्ल मोनालिसा अपनी खूबसूरती के लिए खासा चर्चा में रहती हैं. यहां देखिए मोनालिसा ने अपनी स्किन और बालों पर क्या बदलाव कराया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa Skin Care: अपनी स्किन को निखारने के लिए मोनालिसा ने करवाया ट्रीटमेंट. 

Monalisa Viral Makeup: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए रातोंरात वायरल हो गईं. मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं जहां उनकी हर एक वीडियो लाखों व्यूज लाती है और लोग उनके बारे में कुछ ना कुछ नया जानने के लिए उत्सुक भी रहते हैं. मोनालिसा (Monalisa) का लुक महाकुंभ के बाद अब काफी हद तक बदल गया है. जहां महाकुंभ में मोनालिसा की तीखीं आंखों ने सभी को अपना फैन बना लिया था, वहीं अब मोनालिसा का लुक मिनिमल होने लगा है. अपने लुक को और निखारने के लिए हाल ही में मोनालिसा ने मेकओवर भी करवाया है. 

क्या तनाव से सचमुच खराब होती है त्वचा, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कैसे रहेगी स्किन हेल्थ अच्छी

मोनालिसा ने कराया मेकओवर | Monalisa Makeover

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) को रिंकु भारती मेकओवर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में मोनालिसा हेयर और स्किन ट्रीटमेंट करवाती नजर आ रही हैं. वीडियो में बताया जा रहा है कि नेपाल जाने से पहले अपने न्यू लुक के लिए मोनालिसा इस ब्यूटी पार्लट में आईं. यहां मोनालिसा की स्किन के अनुसार उनका स्किन ट्रीटमेंट किया गया, थ्रेडिंग हुई और बालों को सोफ्ट बनाने का ट्रीटमेंट किया गया. मोनालिसा ने पहली बार हेयरकट भी करवाया. मोनालिसा का फेशियल भी किया गया जिससे स्किन पर चमक नजर आने लगी. फेशियल से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं जिससे त्वचा निखरने लगती है. 

Advertisement

इसके बाद मोनालिसा का लाइट सीसी मेकअप किया गया. मेकअप में बेस के अलावा मोनालिसा का सिग्नेचर आई लुक उन्हें दिया गया है. न्यूड लिप लुक के साथ ही मोनालिसा का मेकअप पूरा हुआ. 

Advertisement

मोनालिसा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है. मोनालिसा अपने सोशल मीडिया (Social  Media) अकाउंट पर अपनी एक्टिंग क्लास की वीडियो भी पोस्ट करती हैं तो साथ ही अपने पढ़ाई-लिखाई करने के पूरे प्रोसेस को भी लोगों से साझा कर रही हैं. इसके अलावा, मोनालिसा अलग-अलग सोशल इवेंट्स में नजर आ रही हैं जहां उन्हें नाचते-गाते हुए और फैंस से इंट्रैक्ट करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कनाडा के नए पीएम ने दे डाली Donald Trump को चेतावनी | Justin Trudeau | US