Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश

Monalisa Latest Looks: सोशल मीडिया पर अक्सर ही मोनालिसा के लुक्स वायरल होते रहते हैं. ऐसे में आप भी देखिए फैंस को मोनालिसा के कौनसे लुक्स सबसे अच्छे लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Top Looks Of Monalisa: मोनालिसा के बेस्ट लुक्स देखें यहां. 

Monalisa Looks: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा सोशल मीडिया संसेशन बनी हुई हैं. मोनालिसा का हर लुक फैंस के बीच डिस्कशन का टॉपिक बन जाता है. मोनालिसा सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को सुर्खियों में बनाए रख रही हैं. कभी मोनालिसा डांस करते हुए रील शेयर करती हैं तो कभी मेकअप करवाते हुए नजर आती हैं. अक्सर ही मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट मोनालिसा कोई डायलॉग बोलती नजर आती हैं तो कई बार किसी गाने पर लिपसिंक का वीडियो शेयर कर देती हैं. इसी तरह मोनालिसा को अलग-अलग लुक में देखना भी फैंस को खूब अच्छा लगता है. यहां मोनालिसा के कुछ ऐसे ही वायरल लुक्स (Monalisa Viral Look) दिए जा रहे हैं जो फैंस को खूब पसंद आते हैं. इन लुक्स में मोनालिसा की खूबसूरती देखते ही बनती है. 

क्यों आता है बार-बार पेशाब, किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, जानिए Urine के रंग से कैसे पहचानें डिजीज

मोनालिसा के बेस्ट 5 लुक्स | Best 5 Looks Of Monalisa 

मोनालिसा का यह लुक फैंस को खूब पसंद आया था. अपने इस लुक में मोनालिसा पिंक कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं और फोटो शूट करवा रही हैं. बालों को मोनालिसा ने सोफ्ट कर्ल्स में स्टाइल करवाया है. अपने सिग्नेचेर काजल को लगाकर लिपस्टिक और बिंदी के साथ ही लाइट मेकअप के साथ मोनालिसा ने अपना लुक कंप्लीट किया है. एक्सेसरीज में मोनालिसा गले में गोल्डन नेकलेस, इयरिंग्स और चूड़ियां पहने नजर आ रही हैं. 

Advertisement

अपने इसी लुक से मोनालिसा महाकुंभ की वायरल गर्ल (Mahakumbh Viral Girl) बन गई थीं. 63 हजार से ज्यादा लाइक्स वाली इस फोटो में मोनालिसा काजल, लिपस्टिक, नाक में नथ, कानों में सिल्वर इयरिंग्स, माथे पर बिंदी और गले में मोतियों की माला पहने नजर आ रही हैं. मोनालिसा की रॉ ब्यूटी को फैंस ने खूब पसंद किया था और अब भी यह मोनालिसा के बेस्ट लुक्स में से एक है. 

Advertisement
Advertisement

मोनालिसा का यह लुक भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. मोनालिसा इस लुक में ब्लू सूट पहने नजर आ रही हैं. यहां मोनालिसा ने बालों को खुला हुआ रखा है. शिम्मरी आइशैडो, काजल और रेड शेड की लिपस्टिक के साथ मोनालिसा ने अपने लुक को पूरा किया है. 

Advertisement

यह सादगी भरा लुक भी मोनालिसा पर खूब फब रहा है. इस लुक में मोनालिसा आंखों में गाढ़ा काजल लगाए नहीं दिख रहीं बल्कि पतले लाइनर और रेड लिपस्टिक को मोनालिसा ने अपने लुक के लिए चुना है. मोनालिसा ने बालों को खुला रखा है और नाक में नोजपिन पहने नजर आ रही हैं. 

फैंस को मोनालिसा का यह लुक भी बेहद पसंद आया था. इस लुक में मोना लीसा ने गोल्डन बोर्डर वाला ग्रीन सूट पहना है जिसपर पिंक कलर का दुपट्टा खूब फब रहा है. इस लुक को कंप्लीट करते हुए मोनालिसा ने गले में माला पहनी है, मेकअप में मोनालिसा काजल, लाइनर और लिपस्टिक लगाए दिख रही हैं. 

Featured Video Of The Day
मेरी इवांस हिंदी फ़िल्मों में काम करने वाली पहले ऑस्ट्रेलियन : Louis Gauff | Cinema | Australia