शैंपू में इस चीज को मिलाकर अप्लाई करिए पैर पर, फटी एड़ियां और टैनिंग हो जाएगी छूमंतर

हम आपको शैंपू और नारियल तेल से तैयार मिश्रण के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पैर की सुंदरता को चार चांद लगा देगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसको बनाने के लिए चावल का आटा, सिरका और शहद चाहिए.

Cracked heel remedy : फटी एड़ियां (fati ediyon ka gharelu upay) और पैरों की टैनिंग क्या आपके लिए शर्मिंदगी बन गई है,तो हम यहां पर आपको एक ऐसा नुस्खा बता रहे हैं, जिससे आपके पैर मुलायम (soft) होंगे और टैनिंग भी साफ हो जाएगी. हम आपको शैंपू और नारियल तेल (shampoo and nariyal tel mixture) से तैयार मिश्रण के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पैर की सुंदरता को चार चांद लगा देगा. बिना देर किए आइए जानते हैं...

1 महीने तक आटा न खाने से शरीर को क्या मिलेंगे फायदे, जानें यहां

पहला नुस्खा 

इसको बनाने के लिए 2 चम्मच शैंपू, नारियल तेल और जैतून तेल चाहिए. दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लीजिए. इस मिश्रण को अपने पैरों और एड़ियों पर लगाएं, खासकर फटी जगहों पर. 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें. ऐसा आप सप्ताह में 2 दिन भी कर लेती हैं, तो आपको इसके फायदे नजर आने लगेगा. 

अन्य नुस्खे

दूसरा नुस्खा

वैसलीन और नींबू रस - इसको बनाने के लिए 1 चम्मच वैसलीन या कोई भी पेट्रोलियम जेली और 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए. अब 1 चम्मच वैसलीन को 1 चम्मच ताजे निचोड़े हुए नींबू के रस के साथ मिलाएं. अब आप गर्म या गुनगुने पानी में अपने पैरों को 10 मिनट तक भिगोएं. फिर थपथपाकर सुखा लीजिए. इसके बाद वैसलीन-नींबू के रस के मिश्रण को अपनी एड़ियों और पैरों पर लगाएं. इस पेस्ट को पूरी रात लगा रहने दें फिर अगली सुबह पैर को धो लें और अच्छे से मॉइश्चराइज कर लीजिए. यह नुस्खा भी बहुत असरदार है. 

Advertisement
तीसरा नुस्खा

आटा, सिरका और शहद  : इसको बनाने के लिए चावल का आटा, सिरका और शहद चाहिए. अब 2 बड़े चम्मच चावल का आटा, 5-6 बूंद सिरका और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब अपने पैरों को लगभग 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं और फिर इस मिश्रण को अपनी एड़ियों पर लगाएं. डेड स्किन को हटाने के लिए 5-10 मिनट तक अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखा लीजिए. नमी को बनाए रखने के लिए फुट क्रीम अप्लाई करें. यहां बताए गए सारे नुस्खे हफ्ते में 2 से 3 दिन अप्लाई करते हैं तो आपको 10 दिन में परिणाम नजर आने लगेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article