सरसों तेल में ये चीजें मिलाकर लगाएं बालों में, 1 महीने में बाल की लंबाई आ जाएगी कमर तक!

Long hair tips : सरसों तेल से हेयर ऑयलिंग करते समय किचन में मौजूद कुछ मसालों एड कर लेते हैं तो फिर इसके फायदे और बढ़ जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलोवेरा (aloevera for hair growth) को भी आप सरसों तेल में मिक्स करके बालों में अप्लाई कर लेती हैं तो बाल को नमी मिलती है.

Sarson oil for hair growth : सरसों तेल में विटामिन ई (Vitamin e) और ए (A) भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो बाल की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं.  साथ ही, इसमें आयरन, मैग्नीशियम और फैटी एसिड्स भी होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण पहुंचाते हैं. सरसों तेल के ये गुण बाल की चमक और मजबूती दोनों पर काम करते हैं. यही कारण है कि इसे बेस्ट हेयर ऑयल की कैटेगरी में पहले नंबर पर है. वैसे तो लोग केवल सरसों तेल से ऑयलिंग कर लेते हैं जबकि आप इसमें किचन में मौजूद कुछ मसाले एड कर लेते हैं, तो फिर इसके फायदे और बढ़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सरसों तेल में आप क्या मिक्स कर सकती हैं...

लौकी के साथ नहीं खानी चाहिए ये 2 चीज, नाक से खून आना, दस्त औऱ उल्टी की हो सकती है परेशानी

  1. सरसों तेल में आप मेथी बीज पकाकर बालों में लगा सकती हैं. इससे झड़ते बालों पर रोक लग सकती है. साथ ही सफेद बालों को भी कम किया जा सकता है. बस आपको मेथी पेस्ट बनाकर सरसों तेल में मिक्स करके बालों में 30 से 40 मिनट के लिए लगाना है फिर हेयर वॉश ले लेना है. यह आपकी हेयर ग्रोथ में सहायक हो सकते हैं. 
  2. प्याज के रस को भी आप सरसों तेल में मिक्स करके बालों में अप्लाई कर सकती हैं. यह नुस्खा भी कारगर साबित होगा आपकी बालों के लिए. बस आप बाल धोने से 3 घंटे पहले इसको अप्लाई करिए और माइल्ड शैंपू से हेयरवॉश ले लीजिए. 
  3. एलोवेरा को भी आप सरसों तेल में मिक्स करके बालों में अप्लाई कर लेती हैं, तो बाल को नमी मिलती है. आप हल्के हाथ से सिर को मसाज देती हैं, तो फिर भरपूर पोषण मिलेगा और लंबाई भी बढ़ेगी. करी पत्ती भी हेयर ग्रोथ के लिए अच्छी है. इसे भी आप सरसों तेल में मिक्स करके लगा सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article