Skin Care: बेसन का इस्तेमाल खाना बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके फायदे त्वचा को भी खूब मिलते हैं. बेसन के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होने में असर दिखता है, इससे एक्ने कम हो सकता है, यह त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देता है और साथ ही एक्सेस ऑयल को कम करने में असरदार होता है. ऐसे में निखरी त्वचा पाने के लिए बेसन के फेस पैक्स (Besan Face Packs) लगाए जा सकते हैं. बेसन में प्रोटीन, अनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स, ओलेक एसिड, विटामिन और अन्य हेल्दी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं. बेसन का फेस पैक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम भी करता है और चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटा देता है. ऐसे में यहां जानिए घर की कौन-कौनसी चीजों को मिलाकर बेसन के बेसन के फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं.
निखरी त्वचा के लिए बेसन के फेस पैक्स | Besan Face Packs For Glowing Skin
बेसन और गुलाबजलकटोरी में 2 चम्मच बेसन डालें और इसमें जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिला लें. इस फेस पैक को अच्छे से मिक्स करें और पूरे चेहरे पर लगा लें. ऑयली स्किन से सीबम हटाने में इस फेस पैक का फायदा नजर आता है. इससे स्किन को प्राकृतिक चमक भी मिल जाती है.
आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हल्दी बेसन के साथ मिलाकर लगाई जाए तो स्किन की टैनिंग (Tanning) कम होने लगती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए दही और बेसन को बराबर मात्रा में मिलाकर उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इस फेस पैक को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है.
इस फेस पैक से स्किन को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं. यह पैक एक्ने की दिक्कत को कम करने में खासतौर से असरदार होता है. ताजा एलोवेरा के गूदे में बेसन को मिलाकर मिक्स करें. इस पैक को एक घंटे तक अलग रख दें और उसके बाद हल्का पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है.
स्किन से टैनिंग दूर करने और स्किन को निखारने के लिए कच्चे दूध (Raw Milk) का इस्तेमाल किया जाता है. फेस पैक बनाने के लिए बेसन में जरूरत के अनुसार कच्चा दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बद धोकर हटाएं. चेहरे से दाग-धब्बे हल्के होने में असर दिखता है. हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
एंटीबैक्टीरियल गुणों वाले इस फेस पैक को लगाने पर फुंसियां और दाने कम होने लगते हैं. 2 चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद को मिलाएं. मिश्रण ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा पानी मिला लें. पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाएं और फिर धोकर हटा लें. बेसन एकदम सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धोया जा सकता है जिससे फेस पैक हटाने में आसानी होने लगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.