मेहंदी में इन 3 चीजों को मिलाकर बालों पर लगाना कर दिया शुरू, तो काले ही नहीं बल्कि लंबे भी हो जाएंगे बाल  

Mehendi For Black Hair: बालों पर मेहंदी अलग-अलग तरह से लगाई जा सकती है. मेहंदी बालों को रंगने के साथ ही भरपूर पोषण भी देती है और बालों की सेहत अच्छी रखने में असरदार है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Henna Hair Dye: बालों को काला और घना बनाने के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी.
istock

White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन कई बार बाल बाहरी तत्वों जैसे, धूप, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और प्रदूषण के चलते भी सफेद होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में मेहंदी (Mehendi) काम आ सकती है. लेकिन, मेहंदी को सही तरह से ना लगाने पर बाल काले होने के बजाय लाल नजर आने लगते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह बालों पर मेहंदी लगाई जाए जिससे बाल काले रंग जाएं और उन्हें बढ़ने में भी मदद मिले. यह तरीका आजमाना आसान भी है और असरदार भी. 

बैली फैट को पिघला देती हैं ये 4 तरह की चाय, घर में बनाकर पिएं और हो जाएं फिट 

सफेद बाल काले करने के लिए मेहंदी | Mehendi To Darken White Hair 

मेहंदी से सफेद बाल काले करने और लंबे बनाने के लिए एक कटोरे में मेहंदी लें और इसमें थोड़ा नारियल का तेल, आंवले का पाउडर और कॉफी मिला लें. किसी लोहे के बर्तन में इस मिश्रण को डालें. पानी मिलाकर घोल बनाएं. आप कॉफी को पानी में मिलाकर भी इसमें डाल सकते हैं. रातभर इस मिश्रण को लोहे के बर्तन में रखें. आप चाहे तो इसे इस्तेमाल से 3-4 घंटे पहले भी लोहे के बर्तन में रखकर छोड़ सकते हैं. 
इस मिश्रण को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं. तकरीबन एक से डेढ़ घंटे सिर पर लगाए रखने के बाद बाल धोकर सुखा लें. सफेद बालों (White Hair) पर काला रंग चढ़ता नजर आएगा और बालों को पोषण मिलेगा सो अलग. 

सर्दियों में बेजान त्वचा को निखार देते हैं ये 4 फेस पैक्स, खिली-खिली नजर आने लगती है त्वचा

ये तरीके भी आएंगे काम 
  • मेहंदी में चायपत्ती का पानी डालकर सिर पर लगाने से भी बालों को काले होने में मदद मिलती है. 
  • मेहंदी में नींबू का रस और कॉफी पाउडर मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. इससे भी बाल काले होने लगते हैं. 
  • एक अंडे का पीला हिस्सा, नींबू का रस, एक चम्मच आंवले का पाउडर और मेहंदी (Henna) को साथ मिलाकर बालों पर लगाने से भी बालों पर गहरा रंग चढ़ता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PK का बड़ा दांव! Lalu-Nitish को चित करने की चाल! | Bihar Election 2025 | Karpoori Thakur
Topics mentioned in this article