नारियल के तेल में मिलाकर लगाना शुरू कर दीं ये 2 चीजें, तो गंजे सिर पर भी उग सकते हैं बाल 

Hair Growth Home Remedies: बालों के लगातार झड़ते रहने से सिर पर गंजापन नजर आने लगता है. ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं तो यहां जानिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं जिससे हेयर ग्रोथ होने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coconut Oil For Hair Growth: जानिए किस तरह नारियल के तेल का नुस्खा बढ़ाने लगता है बाल.

Hair Care: बालों को नारियल के तेल से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. नारियल का तेल विटामिन, फैटी एसिड्स, और एंटीफंगल के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इस तेल को लगाने पर हेयर फॉल कंट्रोल होने में मदद मिलती है. लेकिन, अगर आप बालों के लगातार झड़ते रहने से परेशान हैं और चाहते हैं कि हेयर ग्रोथ (Hair Growth) तेजी से होने लगे तो सादा नारियल का तेल लगाने के बजाय इसमें करी पत्ता और मेथी के पीले दाने मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. इससे बालों का झड़ना कम होने लगता है, बालों को बढ़ने में मदद मिलती है, बालों को मजबूती मिलती है, स्कैल्प की सेहत अच्छी रहती है और साथ ही बालों से जुड़ी कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. यहां जानिए नारियल तेल के इस नुस्खे के बारे में. 

बालों का झड़ना रोकने के लिए एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना करती हैं ये 5 आसान से काम

बाल बढ़ाने के लिए नारियल तेल का नुस्खा | Coconut Oil Home Remedy For Hair Growth 

नारियल के तेल में मेथी के दाने और करी पत्ता मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें मुट्ठीभर करी पत्ते (Curry Leaves) और एक चम्मच मेथी के दाने डालकर पका लें. इस तेल को अच्छे से पका लेने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसे छानें और सिर पर मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें. इस तेल को लगाने पर स्कैल्प को वो सभी गुण मिलते हैं जो हेयर ग्रोथ के लिए आवश्यक होते हैं. ऐसे में बालों की लंबाई तो बढ़ती ही है, साथ ही नए बाल उगने में भी मदद मिलती है. 

मेथी के फायदे 

मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) पोषक तत्वों का भंडार होते हैं. इन दानों में विटामिन ए, सी, के और बी की भरपूर मात्रा होती है. इनमें फॉलिक एसिड होता है जो बालों की सेहत अच्छी रखता है. मेथी के दानों में कैल्शियम, आयरन, पौटेशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज भी होते हैं, साथ ही ये दाने प्रोटीन और फाइबर के अच्छे स्त्रोत हैं. ऐसे में नारियल के तेल में मेथी के दाने पकाकर लगाने पर बालों को मजबूती मिलती है. 

करी पत्ते के फायदे 

इस तेल में करी पत्ते भी होते हैं. करी पत्ते विटामिन ए, बी और सी के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन पत्तों में प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम और आयरन भी होता है जिनसे बालों को फायदा मिलता है. ऐसे में करी पत्तों को नारियल के तेल में पकाकर लगाने पर हेयर ग्रोथ में अच्छा असर नजर आता है.

सादा भी लगा सकते हैं नारियल तेल 

आप चाहे तो नारियल के तेल को सादा भी लगा सकते हैं. नारियल का तेल सादा लगाने के लिए इसके पहले हल्का गर्म कर लें. हल्के गर्म नारियल के तेल (Warm Coconut Oil) को बालों पर लगाकर एक घंटा रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली सीएम CM पर हमला...जनसुनवाई के दौरान युवक ने मारा थप्पड़ | NDTV
Topics mentioned in this article