Miss Universe हरनाज संधु से सीखिए फ्री में मेकअप करना, Harnaaz की ही तरह मिनटों में खूबसूरत दिखेंगी आप

Harnaaz Sandhu Makeup Tutorial: मिस यूनिवर्स हरनाज संधु कहीं बाहर जाने से पहले इस तरह करती हैं 10 मिनट में परफेक्ट मेकअप. आप भी आसानी से पा सकती हैं यह लुक. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Miss Universe Harnaaz Sandhu: हरनाज की ही तरह दिखेगा आपका मेकअप लुक. 

Miss Universe Harnaaz Sandhu: हर किसी की तमन्ना होती है कि वह किसी मिस यूनिवर्स से कम ना लगे, लेकिन अब तो आप सचमुच मिस यूनिवर्स जैसी दिख सकती हैं. इससे भी कमाल की बात है कि खुद मिस यूनिवर्स हरनाज संधु (Harnaaz Sandhu) आपको अपना 10 मिनट में हो जाने वाला मेकअप लुक सिखाएंगी. हरनाज इस मेकअप ट्यूटोरियल (Makeup Tutorial) में बता रही हैं कि घर से निकलने से पहले किस तरह वे जल्दी से इस क्विक मेकअप (Quick Makeup) को करती हैं और उनकी स्किन परफेक्ट दिखने लगती है. आप भी इस मेकअप रूटीन को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकती हैं. 

पीवी सिंधू नहीं हैं हीरोइनों से फैशन के मामले में कम, देखें Photos

हरनाज संधु का 10 मिनट मेकअप ट्यूटोरियल | Harnaaz Sandhu 10 Minute Makeup Tutorial

  1. अपने बेस को हरनाज नेचुरल रखती हैं. वे 2 फाउंडेशन स्टिक्स का इस्तेमाल कर रही हैं जिनमें से एक डार्क है और एक लाइट. लाइट फाउंडेशन हरनाज अपनी आंखों के नीचे और होंठों के पास लगाती हैं और ब्लेंड करती हैं. 
  2. डार्क स्टिक वे चीक बोंस पर लगाती हैं. अपनी आइब्रो की शेप बदले बिना ब्रो के गैप्स में ब्रश से आइब्रो जेल का इस्तेमाल करती हैं. 
  3. इसके बार हरनाज डार्क आईशैडो लगाकर अपनी लैशेज कर्ल करती हैं. 
  4. अगले स्टेप में हरनाज मसकारा लगाती हैं. 
  5. जब तक हरनाज का मसकारा सूख रहा है वे चीकबोंस, नाक के पास और जो लाइन को कोंटोर लगाकर और ब्लेंड (Blend) करती हैं. अपनी जो लाइन के पास कोंटोर को ब्लेंड करने के लिए हरनाज (Harnaaz Sandhu) ब्रश से नीचे की तरफ स्ट्रोक्स देती हैं. 
  6. अब फॉल्स लैशेज लगाती हैं. गालों पर ब्लश लगाकर आंखों के नीचे फाउंडेशन को पाउडर से सेट करती हैं. इसी कोंपेक्ट पाउडर से पूरे दिन हरनाज बीच-बीच में टचअप करती रहेंगी. 
  7. अब ब्राउन आई लाइनर से हरनाज आंखों की अंडरलाइन पर लगाती हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे काजल लगाते हैं और इसके बाद वे ब्रश से इसे स्मज करती हैं.
  8. आंखों के नीचे भी हरनाज मसकारा लगाती हैं जिससे आंखें और ज्यादा खूबसूरत नजर आएं. 
  9. लाइट ब्राउन लिपस्टिक के बाद लिप ग्लोस लगाकर हरनाज का मेकअप (Makeup) लगभग पूरा हो गया है. 
  10. आखिर में मेकअप फिक्सर से अपने पूरे मेकअप को हरनाज सेट कर देती हैं. 

बहुत छोटे बच्चे को आम खिलाना कब करना चाहिए शुरू, जानिए बच्चों की सेहत पर क्या प्रभाव डालता है Mango खाना

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article