मेथी दाने में ये 5 चीजें मिलाकर तैयार करिए हेयर मास्क, 1 महीने में पलट जाएगी बालों की काया

आपको बता दें यहां बताए जा रहे कोई भी एक मास्क हफ्ते में 2 बार लगा लेती हैं, तो फिर आपके बालों की चमक और मजबूती दोनों ही दोगुनी हो सकती है. इसके अलावा आप हेल्दी बालों के लिए योग और अपनी डाइट में विटामिन सी और ई को शामिल करके बालों की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेथी दाने के पेस्ट में आप आंवला पाउडर, नींबू का रस मिक्स करके बालों में अप्लाई कर लीजिए.

Methi dana hair mask : मेथी दाना आपके रोज बनने वाले भोजन एक जरुरी हिस्सा है, जो आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है साथ ही उन्हें पोषण भरपूर भी बनाता है. इसके पोषक तत्व आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. यह आपकी स्किन से लेकर बालों तक ख्याल रखते हैं. यही नहीं बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप इस बीज से हेयर मास्क (hair mask for hair growth) भी बना सकते हैं.  इनसे तैयार हेयर पैक आपके झड़ते, टूटते बालों को रोकने का काम करेंगे, जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. हम यहां पर मेथी दाना हेयर मास्क तैयार करने का 3 अलग-अलग तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे 1 महीने में आपको अंतर नजर आना शुरू हो जाएगा...

अमरूद खाने के हैं 5 गजब के फायदे, जानने के बाद आप भी कर लेंगे डाइट में शामिल

मेथी दाना, दही और शहद - Methi dana, dahi and shehad hair mask

पहला तरीका

मेथी दाने पेस्ट में दही और शहद मिक्स करके बाल में लगाते हैं, तो फिर आपके बाल की नमी और चमक बरकरार रहेगी. इस मास्क को बनाने के लिए आप मेथी दाना, दही और शहद बराबर मात्रा में मिक्स करें और 30 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दीजिए और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए. 

मेथी दाना, आंवला और नींबू का रस - Methi, amla and lemon juice hair mask

मेथी दाने के पेस्ट में आप आंवला पाउडर, नींबू का रस मिक्स करके बालों में अप्लाई कर लीजिए. इस मास्क को आप 30 मिनट के लिए लगाकर रखिए, इसके बाद सिर हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लीजिए. यह भी आपकी हेयर ग्रोथ में को तेज करेगा.

Advertisement

मेथी दाना, अंडा और जैतून तेल - Methi dana, anda and jaiton tel hair mask

यह मास्क बनाने के लिए आप मेथी दाने के पेस्ट में 1 अंडा और जैतून का तेल मिक्स करिए.फिर बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए, इसके बाद बाल को अच्छे से धो लीजिए. यह आपके बालों का नैचुरल कलर बरकरार रखेगा स्ट्रेंथ को भी बढ़ाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें इनमें से कोई भी एक मास्क हफ्ते में 2 बार लगा लेती हैं, तो फिर आपके बालों की चमक और मजबूती दोनों ही दोगुनी हो सकती है. इसके अलावा आप हेल्दी बालों के लिए योग और अपनी डाइट में विटामिन सी और ई को शामिल करके बालों की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Safdar Hashmi: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज की आवाज़ बने, जानें पूरी कहानी | NDTV India
Topics mentioned in this article