Merry Christmas 2020 Wishes: इन मैसेजेस से दें Christmas Day की शुभकामनाएं

Merry Christmas 2020:हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर (December 25) धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. इस मौके पर इन मैसेजेस से करीबियों और दोस्तों को दें शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Merry Christmas 2020 Wishes: इन मैसेजेस से दें Christmas Day की शुभकामनाएं

Merry Christmas 2020: क्रिसमस का त्योहार आ चुका है. हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर (December 25) धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. क्रिसमस (Christmas) को बड़ा दिन (Bada Din) भी कहते हैं. क्रिसमस डे (Christmas Day) ईसा मसीह  या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. क्रिसमस (Christmas) के दिन लोग चर्च में प्रेयर करते हैं, पार्टी करते हैं और बच्चों को गिफ्ट देते हैं. इस दिन खास तौर पर तरह-तरह के केक बनाए और खाए जाते हैं. वहीं, क्रिसमस के आते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं, इसीलिए हम आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस (Christmas Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.

Christmas 2020: क्यों 25 December को ही मनाते हैं क्रिसमस, जानिए सीक्रेट सैंटा की पूरी कहानी

Merry christmas 2020 Wishes and Messages in Hindi

लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार

Advertisement

Merry Christmas 2020

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
संता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

Merry Christmas 2020

देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा

Advertisement

Merry Christmas 2020

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं

Advertisement

Merry Christmas 2020

ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Advertisement

Merry Christmas 2020

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

Merry Christmas 2020

क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे

Merry Christmas 2020

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आस्मां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

Merry Christmas 2020

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
Merry Christmas 2020

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे

Merry Christmas 2020

यह भी पढ़ें-

Christmas 2020: कोविड-19 के कारण इस बार दिल्ली के चर्चों में साधारण तरीके से होंगे क्रिसमस कार्यक्रम

Christmas 2020: इस वजह से 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्रिसमस, यह है इतिहास

Christmas 2020: क्रिसमस के मौके पर बनाना चाहते हैं कुछ स्पेशल, तो ट्राई करें जिंजरब्रेड कुकीज़

Christmas Special: क्रिसमस के दौरान भारत की इन जगहों पर घूमने जाएं

Christmas Special 2020: इन 5 बेहतरीन तरीकों से बनाएं क्रिसमस को स्पेशल!

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article