लड़के सूखे-बेजान बालों को यूं म‍िनटों में बनाएं हेल्‍दी, ये 5 हेयर केयर तरीके बन जाएंगे गेमचेंजर

बदलते मौसम में सिर्फ स्किन ही नहीं, बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती हैं. खासतौर पर जब बाल रूखे और बेजान होने लगेंगे. पुरुषों यहां जानिए कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स, जो बालों को ड्रायनेस से बचाने में आपकी मदद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dry Hair Care Tip: पुरुषों के बालों को बदलते मौसम में चाहिए खास देखभाल.
File Photo

Dry Hair Care Tip: बदलते मौसम, धूप और धूल की वजह से आजकल पुरुषों को भी बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ड्राय हेयर (dry hair) और डैंड्रफ जैसी दिक्कतें आम होती जा रही हैं. ऐसे में सिर्फ शैम्पू या ऑयलिंग काफी नहीं होती हैं, बल्कि जरूरी है कि पुरुष भी अपने हेयर केयर रूटीन पर ध्यान दें. बालों में नमी बनाए रखने और रूखापन दूर करने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय और थोड़े बदलाव बहुत काम आ सकते हैं. सही देखभाल से न सिर्फ बालों की ड्राइनेस दूर होती है, बल्कि डैंड्रफ (dandruff) जैसी परेशानी भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको महंगे सैलून ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं बस रोजमर्रा की कुछ आदतों को अपनाने की जरूरत हैं. नीचे बताए गए 5 आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बालों को मुलायम और मजबूत बना सकते हैं.

शैंपू का इस्तेमाल सोच समझकर करें

अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो उनमें ड्रायनेस जल्दी पनपती है. रोजाना शैंपू करने से बालों से नैचुरल ऑयल खत्म होने लगता है. हफ्ते में सिर्फ 2 बार शैंपू करें और कोशिश करें बाकी दिनों में सिर्फ पानी से बाल साफ करने की.

डायबिटीज के मरीज हैं तो Dr. Hansaji Yogendra से जानिए किन सुपरफूड्स से कम होगा ब्लड शुगर लेवल 

सूरज की तेज किरणों से बालों को ढकें

UV किरणें सिर्फ त्वचा ही नहीं, बालों की बाहरी परत को भी नुकसान पहुंचाता है. यह परत बालों की नमी को असुरक्षित रखती है. बाहर निकलते वक्त टोपी या स्कार्फ का इस्तेमाल करें, ताकि बाल धूप से सुरक्षित रहें.

हार्ड या क्लोरीन युक्त पानी से बचाव करें

अगर आपके घर में खारा या क्लोरीन मिला पानी आता है, तो ये धीरे-धीरे बालों की नमी खत्म कर देता है. इसका असर कम करने के लिए नींबू पानी या एप्पल साइडर विनेगर से बालों को धोना एक बेहतरीन घरेलू उपाय है.

बालों को ठंडे पानी से धोएं

गर्म पानी बालों को ड्राय बना देता है और स्कैल्प की नमी भी सोख लेता है. इसलिए बाल धोते समय हमेशा ठंडा या सामान्य तापमान वाला पानी इस्तेमाल करें. ये बालों की  शाइन को बरकरार रखने में मदद करता है.

कंडीशनर को बनाएं रूटीन का हिस्सा

शैंपू के बाद लीव-इन कंडीशनर बालों में नमी लॉक करने का काम करता है. इसे बालों में लगाकर 20–30 मिनट छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें. इससे बालों में धीरे-धीरे मूलायमता लौट आती है और रूखापन कम होने लगता है.

Advertisement

प्रस्तुती: रोहित कुमार 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon