अब रट्टा लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस मिनटों में याद हो जाएगा सब कुछ, यह ट्रिक आजमाकर देखिए

Memory tricks for exam : एग्जाम में मिनटों में याद हो जाए तो बस ये ट्रिक आजमाइए. फिर घंटों रट्टा नहीं लगाने की पड़ेगी जरूरत.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Memory tricks : एग्जाम में इस ट्रिक से मिनटों में याद हो जाएगा सब कुछ.

Memory Improvement Tips: एग्जाम का दौर (Exam Time) चल रहा है. आमतौर पर इस दौरान छात्र-छात्राएं (Board Students) अच्छे नंबर (Good Marks) लाने के चलते दबाव में होते हैं. एग्जाम में छात्र-छात्राओं के परिवार वाले उनकी मेमोरी को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं. इनमें बादाम खिलाने से लेकर पौष्टिक खाना खिलाने और कई तरह की जद्दोजदद शामिल है. लेकिन मेमोरी (Muscle Memory) को लेकर कहा जाता है कि इसे बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका फोटोग्राफिक मेमोरी को डेवलप करना है. इसी तरह हम आपके लिए आए हैं मेमोरी बढ़ाने वाली कुछ तकनीक, जो आपकी पढ़ाई के एक्सपीरिएंस (Study Experience) को बेहतर बनाने और अच्छे नंबर लाने में मदद करेंगी.

बादाम, अखरोट या पिस्ता खाते हुए सोचते हैं वजन बढ़ जाएगा, तो रिसर्च में आई चौंकाने वाली बात, अब खाइए रोज

अपनी नींद को प्राथमिकता दें
 नींद को लेकर अक्सर अनदेखी की जाती है. मेमोरी को बेहतर बनाए रखने के लिए अच्छी नींद सबसे जरूरी है.लगातार, आरामदायक नींद से मेमोरी मजबूत होती है.

स्टोरी टेलिंग की तकनीक
पढ़ाई को याद रखने के लिए जटिल जानकारियों को छोटे और आसान हिस्सों में तोड़ी और उन्हें एक कहानी के रूप में पिरोएं. किसी कहानी के साथ जानकारी जोड़ने से समझ और याददाश्त बढ़ती है.

Advertisement

प्रैक्टिकल और असल जिंदगी का जोड़
कॉन्सेप्ट्स को असल जिंदगी से जोड़कर समझने में वो याददाश्त में बनी रहती है. उदाहरण के लिए, यह समझना कि मैटल कंडक्टिविटी के कारण विमानों का रंग सफेद होता है या बिना पहियों के चलने वाली बुलेट ट्रेनों के पीछे इलेक्ट्रिक मैग्नेट टेक्नोलॉजी होती है.

Advertisement

दिमागी मानचित्र
माइंड मैप कॉन्सेप्ट को समझने और उन पर दोबारा गौर करने, जानकारियों को फ्लोचार्ट में बदलकर उन्हें याद रखने में मदद मिलती है. दिमाग में एक खाका तैयार कर याद रखना किसी के लिए भी ज्यादा आसान होता है.

Advertisement

म्यूजिकल मेमोरी
क्रिएटिव तरीके से सोचने वालों के लिए म्यूजिकल मेमोरी एक अनूठा समाधान प्रदान देती है. इसमें जानकारी को आकर्षक धुनों, गानों या रैप में बदलने से याददाश्त में काफी सुधार होता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article