मेहंदी में इन 4 चीजों को मिलाकर तैयार करें हेयर मास्क, हेयर ग्रोथ होगी अच्छी सफेद बाल भी हो जाएंगे गायब

Hair pack for white hair : यह नुस्खा आप 15 से 20 दिन पर अप्लाई करिए फिर देखिए कैसे आपके बिगड़े बाल की सेहत सुधरती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Hair care routine : अब आप सुबह में पूरे बालों में अच्छे से लगा लीजिए और 3 घंटे बाद बाल को धो लीजिए. फिर देखिए कैसे आपके बाल मुलायम, चमकदार नजर आते हैं.

Mehndi hair mask : बाल को काला या हाईलाइट करने के लिए लोग सबसे पहले हीना को ही चुनते हैं. यह सदियों पुराना नुस्खा है, जो हमारी दादी, नानी और फिर मां करते आ रही हैं. यह रेमेडी इतनी असरदार है कि आपको किसी केमिकल हेयर डाई को लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हम मेहंदी बिना कुछ मिलाएं ही लगा लेते हैं. लेकिन इस बार हम आपको इसमें 4 ऐसी चीजों को मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके बालों को बेहतर पोषण मिलेगा. इससे बाल की लंबाई दोगुनी तेजी से बढ़ेगी और बालों का सफेद होने पर लगाम लग सकती है. 

पेशाब रोकना पड़ सकता है सेहत पर भारी, इससे होने वाली बीमारियां जान रह जाएंगे दंग

मेहंदी हेयर पैक कैसे करें तैयार

आप सबसे पहले एक पैकेट हीना का ले लीजिए. अब इसे एक छोटी कटोरी में निकालकर एक साइड रख दीजिए. अब आप एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच चाय पत्ती और 10 से 15 करी पत्ते ले लीजिए. अब इन्हें एक गिलास पानी में डालकर पैन में गैस पर चढ़ा दीजिए. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे छन्नी से छान लीजिए. फिर इस पानी को मेहंदी में डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अब इसमें एक अंडा भी मिला दीजिए अच्छे से. अब आप इस पेस्ट को पूरी रात ढ़ककर अच्छे से रख दीजिए. 

Advertisement

अब आप सुबह में पूरे बालों में अच्छे से लगा लीजिए और 3 घंटे बाद बाल को धो लीजिए. फिर देखिए कैसे आपके बाल मुलायम, चमकदार नजर आते हैं. यह नुस्खा आप 15 से 20 दिन पर अप्लाई करिए फिर देखिए कैसे आपके बिगड़े बाल की सेहत सुधरती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Jet, Set, Go: Suhana, Khushi, Agastya और द आर्चीज गैंग ने मुंबई के बाहर भरी उड़ान

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article