Mehandi design 2022 : तीज व्रत को बस कुछ ही दिन बाकी है. बाजार में इसकी रौनक दिखाई पड़ने लग गई है. ब्यूटी पार्लर में फेशियल, हेयरकट, क्लीनअप के लिए महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. कॉसमेटिक की दुकानों पर सिंगार के सामान खरीदते महिलाओं की भीड़ देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा पार्लर में मेहंदी (mehandi for teej vrat) लगवाने वालों की भीड़ दिखाई पड़ जाती है. तो चलिए आपको कुछ आसान मेहंदी डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं.
तीज व्रत मेहंदी डिजाइन
आप इसे बहुत आसानी से घर पर ही लगा सकती हैं पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. आपको अगर थोड़ा बहुत भी मेहंदी लगाने आता है तो इसको आप लगा लेंगी. कलाई पर बना बार्डर नुमा डिजाइन आपके हाथों को और आकर्षक बना देगा.
पहले नंबर पर आती है आसान मेहंदी डिजाइन में गोल टिक्की. आपको बस मेहंदी के सहारे हथेलियों के बीच में एक गोला बनाना है, फिर इस गोले को भर देना है. इसके बाद उंगलियों के पोर्स को मेहंदी से भर देना है.
बीच में गोला बनाकर साइड में फूल और बीच में फूल वाली यह मेहंदी डिजाइन भी बहुत सिंपल और सोबर है. वहीं अंगुलियों पर जालीनुमा डिजाइन इसे और खास बनाने का काम कर रही है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.