Acne & pimple remedy : हर कोई चाहता है उनकी त्वचा बेदाग और निखरी रहे. लेकिन कई बार शरीर में हार्मोनल बदलाव, ज्यादा सन एक्सपोजर और मेलेनिन बढ़ने के चलते फोरहेड काले पड़ जाते हैं. जिससे माथे की स्किन चेहरे से अलग नजर आने लगती है, जो देखने में अच्छी नहीं लगता. ऐसे में हम इससे निजात पाने के लिए जबरदस्त रेमेडी लेकर आए हैं. जिसे अप्लाई करने से आपके माथे और चेहरे पर पड़े पिंपल और एक्ने के दाग हल्के पड़ सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं...
माथे का कालापन कैसे करें दूर
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए कच्चा दूध सबसे असरदार उपाय है. इससे न सिर्फ फोरहेड साफ होगा बल्कि झुर्रियां और फाइन लाइन कम हो सकती है. आपको बस 5 मिनट के लिए दूध में गुलाबजल मिलाकर फेस मसाज करना है. आप 1 महीने तक इस रेमेडी को फॉलो करते हैं, तो निश्चित ही आपको इसका फायदा मिल सकता है.
बादाम का तेल भी इससे निजात दिलाने में मदद कर सकता है. इससे त्वचा का कालापन तो दूर होगी साथ ही चमक और कसाव भी स्किन में आएगी. असल में बादाम के तेल में मौजूद जिंक सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करता है. जिससे मुंहासे का निकलना कम होता है. इसके लिए आप बादाम तेल में, दूध पाउडर और शहद मिक्स कर लीजिए और फेस पर अप्लाई करें. अब कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दीजिए. फिर पानी से चेहरे को क्लीन कर लीजिए.
खीरे का पेस्ट भी आपकी इस समस्या से निजात दिला सकता है. बस आप खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए और 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. जब पेस्ट सूख जाए तो पानी से क्लीन करके चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें. इससे फेस पर नमी रहेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.