बच्चों को मच्छरों से बचाएगा ये खास पौधा, भाग जाएंगे जिद्दी मच्छर और खुशबू से महक उठेगा घर

Use of Marua plant : अगर आपके घर में मच्छरों का आतंक है और आप केमिकल युक्त संसाधनों से दूर रहना चाहते हैं तो आपको घर में ये पौधा लगा लेना चाहिए. इससे आपको दो फायदे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Marua plant is mosquito repellent : मॉस्किटो रेपलेंट है मरुआ का पौधा.

What is Marua plant : गर्मियां आते ही मच्छरों (mosquitoes) का आतंक इतना बढ़ जाता है कि जिसे देखो मच्छरों से बचाव के तरीके खोजने लगता है. शहर हो या गांव, लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हो जाते हैं. खासकर बच्चों को मच्छर बहुत तंग करते हैं क्योंकि बच्चे घर और बाहर खेलने जाते हैं. ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए लोग अगरबत्ती और कई तरह की चीजें जलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ये चीजें मच्छरों के साथ साथ घर के लोगों के लिए भी खतरनाक होती हैं. ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए एक देसी और बिना साइड इफेक्ट वाला उपाय अपनाकर देखना चाहिए. जी हां अगर आप घर में मच्छर भगाने वाला पौधा लगा लेंगे तो ना केवल मच्छर फरार हो जाएंगे बल्कि आपके घर के बच्चों के लिए भी ये काफी फायदेमंद होगा. आप सोच रहे होंगे कि पौधे (mosquitoes repellent plant) से मच्छर कैसे भाग सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं मच्छर भगाने वाले इस पौधे के बारे में.

बिना केमिकल लंबे और घने हो जाएंगे आपके बाल, बस आज ही घर पर बनाएं ये सीरम, जल्द ही दिखेगा असरमरुआ का पौधा भगा देगा मच्छर  (marua is mosquitoes repellent plant)


जी हां, बात हो रही है मरुआ के पौधे की. इसे बनतुलसी और बबरी का पौधा भी कहा जाता है. तुलसी की प्रजाति के इस पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट भी कहा जाता है क्योंकि इससे निकलने वाली महक से मच्छर भाग जाते हैं. इसके अंदर ढेर सारे औषधीय गुण भी होते हैं जो बच्चों के लिए काफी शानदार कहे जाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि इस पौधे से पुदीने जैसी महक आती है और इसी महक से कीट पतंगे और मच्छर भाग जाते हैं. यानी अगर आप इस पौधे को अपने किचन में या आंगन में लगा लेंगे तो मच्छर आपके घर से दूर ही रहेंगे और साथ ही दूसरे कीड़े मकोड़े और कीट पतंगे भी.

बच्चों के लिए भी फायदेमंद है मरुआ का पौधा (marua plant is good for children)


ऊपर हमने कहा कि ये पौधा बच्चों के लिए फायदेमंद है. दरअसल मरुआ के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. इसके साथ साथ इसमें कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो बच्चों को बार बार होने वाले सर्दी जुकाम और नजला से राहत दिलाते हैं. बच्चे ही नहीं बड़ों के लिए भी ये पौधा काफी लाभकारी है. इसमें मुंह की बदबू दूर करने के कई गुण हैं. इसकी पत्तियों को चबाने से मसूड़ों की दिक्कत कम होती हैं. बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े  हो जाते हैं. इसकी पत्तियों के रस को पिलाने से कीड़े मर जाते हैं. इतना ही नहीं मरुआ की पत्तियों का रस पीने से और पत्तियों को चबाने से माइग्रेन की दिक्कत में भी राहत मिलती है. आप इसकी पत्तियों की चाय, सलाद, चटनी आदि बनाकर इसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article