Benefits Of Sea Salt: समुद्री नमक बना सकता है आपको सेहतमंद, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

समुद्री नमक के कई फायदे हैं, जो आपको कई परेशानियों से निजात दिलाने में कारगर है. समुद्री नमक (Sea Salt) में पोटेशियम और सोडियम का एक ऐसा स्त्रोत है, जो दिल की धड़कन को सामान्य रखने के साथ-साथ उसे स्वस्थ्य रखने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में काम करता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Many Benefits Of Sea Salt: समुद्री नमक खाने से मजबूत होती हैं हड्डियां
नई दिल्ली:

Many Benefits Of Sea Salt: खाने में नमक (Salt) जिस तरह आपके स्वाद को बैलेंस करता है, उसी तरह ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है. अब आप सोच रहेंगे होंगे वो कैसे...तो आपको बताते चलते हैं कि हमारे शरीर के लिए नमक (Salt) की सही मात्रा बेहद जरूरी है. वैसे तो हम कई प्रकार के नमक खाते हैं जैसे- व्रत के समय सेंधा नमक (Salt), रोजाना खाने में सफेद नमक (Salt) और चाट वगैरह यानि चटापटा खाने के शौकीन काला नमक खाते हैं. इसी तरह मिक्स नमक (Salt) भी आते हैं, जो कई नमक का मिश्रण होता है और खाने में अलग ही स्वाद देता है. आपके स्वाद के साथ-साथ ये आपके स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है, इस बारे में आज आपको विस्तार से बतायेंगे.

समुद्री नमक के लाजवाब फायदे (Amazing Benefits Of Sea Salt)

Sea Salt: समुद्री नमक के हैं कई फायदे 

Photo Credit: iStock

बालों को देता है मजबूती (Makes Hair Stronger)

आज लगभग हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है. किसी के सफेद बाल तो किसी के झड़ते बाल उसकी शर्मिंदगी की वजह बन रहे हैं. ऐसे स्थिति में समुद्री नमक आपके लिए रामबाण इलाज साबित हो सकता है. बस आपको समुद्री नमक (Sea Salt) का घोल बनाना है और उससे अच्छी तरह स्कैल्प पर मसाज करना है. इससे आपके बाल झड़ने की परेशानी तो दूर होगी ही, साथ ही जड़ें भी मजबूत होंगी.

डिहाइड्रेशन के लिए रामबाण इलाज (Removes Dehydration)

बता दें कि समुद्री नमक (Sea Salt) में सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मददगार होता है. डिहाइड्रेशन के शिकार लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए समुद्री नमक (Sea Salt) की मदद ले सकते हैं.

Advertisement

ओरल हेल्थ के लिए है बेस्ट (Use For Oral Health)

समुद्री नमक (Sea Salt) में कैल्शियम पाया जाता है, जो आपके दांत और मसूड़ों को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है. ओरल हेल्थ (Oral Health) को मेंटेन रखने में भी इसका जवाब नहीं है. वहीं, अगर दांत टूटने या दांतों से संबंधित किसी अन्य दिक्कत से आप जूझ रहे हैं तो समुद्री नमक (Sea Salt) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

दूर करता है पैरों का दर्द (Relieves Foot Pain)

अगर आप पैरों के दर्द से जूझ रहे हैं तो समुद्री नमक आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है. चिकित्सक भी पैरों के दर्द से जल्द निजात पाने के लिए, गर्म पानी में समुद्री नमक मिलाकर उसमें कुछ देर के लिए पैर डालने बैठने की सलाह देते हैं, जिससे आपका दर्द झटपट गायब हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article