किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है मानुषी छिल्लर की रेड मिनी ड्रेस

नए साल के लिए मानुषी छिल्लर अपनी रेड ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत लग रही हैं

मानुषी छिल्लर को अपने फैशन मोमेंट्स बेहद पसंद हैं, जिसमें मिनिमल पर्फेक्शन के लिए स्टाइल वाली शीक ड्रेस शामिल है. हाल ही में मानुषी छिल्लर ने रेड मिनी-ड्रेस में तस्वीरों की एक सीरिज़ साझा की, जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि मानुषी अभी भी क्रिसमस के ओकेजन से बाहर नहीं आ पाईं हैं. फुल-स्लीव वाली ड्रेस कटआउट और केप स्लीव्स के साथ शानदार थी, इस ड्रेस में वह सब कुछ था जो सीज़न ट्रेंडी फैशन के लिए ज़रूरी होता है. उन्होंने अपने आउटफिट को निखारने के लिए नेकलेस और रिंग्स पहनी थीं. मानुषी के ग्लैमरस मेकअप में बोल्ड रेड लिप कलर, लाइट-कोहल आई मेकअप और शिमरी आईशैडो शामिल था.

बोल्ड कटआउट डिटेलिंग और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ब्लैक सेमी-शीयर नंबर में मानुषी छिल्लर अमेज़िंग लग रही थीं. एक्सेसरीज के लिए, उन्होंने कुछ रिंग्स और इयररिंग के साथ मिनिमल एक्सेसरीज़ का ऑप्शन चुना था. उनका डार्क लिप कलर और मैटेलिक ग्लैम अप मेकअप उनके स्टनिंग आउटफिट के साथ पूरी तरह से जच रहा था.

Advertisement

Advertisement

मानुषी छिल्लर स्ट्रीट स्टाइल फैशन को भी अच्छा बनाती हैं. वह IRO क्लोदिंग के सबसे अच्छे कैजुअल्स में बेहतरीन लग रही थीं. उन्होंने एक ब्लैक कलर की ब्रालेट को ब्लैक शॉर्ट्स और रिप्ड टी-शर्ट के साथ पेयर किया था. मानुषी का ब्रॉन्ज अप डैवी मेकअप, कंटूर चीक्स, ग्लॉसी लिप टिंट और शिमरी आईशैडो उनके कैजुअल लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

Advertisement

Advertisement

हम निश्चित रूप से अपने सभी फेस्टिव फैशन मोमेंट्स के लिए मानुषी छिल्लर से फैशन नोट्स ले रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Cricket News: चौके-छक्के लगा रहे दिव्यांग क्रिकेटर की कहानी सुन बच्चे हुए इमोशनल | NDTV India