गंदे काले-पीले पड़े नाखूनों को घर पर ही इस तरह करें साफ, पार्लर जाकर मेनिक्योर करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

Nails Cleaning Tips: कई बार नाखून दिखने में बेहद गंदे लगने लगते हैं लेकिन इन्हें साफ कैसे करें समझ नहीं आता. यहां जानिए किस तरह घर पर आसानी से गंदे नाखूनों को चमकाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Manicure at home: घर पर इस तरह करें नाखूनों की सफाई. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गंदे नाखून साफ करने के भी हैं कई तरीके.
  • सिरके वाला पानी भी आता है काम.
  • पार्लर जैसे चमकने लगते हैं नाखून.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cleaning Nails: गंदे नाखून भला किसे अच्छे लगते हैं. लेकिन, कभी नाखूनों में काला मैल जमा नजर आने लगता है तो कभी सब्जी के पीले दाग नाखूनों पर पीलेपन की परत जमा देते हैं. ऐसे में मन तो बहुत करता है कि पार्लर जाकर मेनिक्योर (Manicure) करवा लें लेकिन जेब में इतने पैसे नहीं होते कि पार्लर के लंबे-चौड़े बिल देकर नाखूनों को चमकदार बनाएं. लेकिन, घर पर भी पार्लर की ही तरह नाखूनों (Nails) को खूबसूरत बनाया जा सकता है बस आपको कुछ तरीकों को जान लेना जरूरी है. इस तरह कुछ ही देर में आपके नाखून ऐसे चमकने लगेंगे जैसे अभी-अभी महंगा मेनिक्योर करवाया हो. जानिए नाखूनों की सफाई के तरीके. 

Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छे होते हैं ये फूड्स, खाने पर नहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल 


पीले नाखून साफ करने के टिप्स | Tips To Clean Yellow Nails 

गर्म पानी 


महीने में एक बार नहीं बल्कि हफ्ते में 2 से 3 बार नाखूनों को गर्म पानी में डुबाकर रखें. गर्म झाग वाले पानी से नाखून साफ होंगे और नाखूनों से गंदगी भी निकल जाएगी. इस तरह नाखूनों की सफाई किसी अच्छे एंटीबैक्टीरियल जैल जैसा ही असर दिखाती है. 

सुखाएं हाथ 


नाखूनों को पानी में डुबाकर निकालें और अच्छे से सुखा लें. नाखून ठीक तरह से सूख जाएंगे तो जरूरत से ज्यादा मुलायम नहीं बनेंगे और टूटते नहीं रहेंगे. इससे इंफेक्शन का खतरा भी कम रहता है. 

एपल साइडर विनेगर 


पार्लर जैसे मेनिक्योर के लिए नाखूनों को सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar) वाले पानी में डुबाएं. एक बर्तन में साफ पानी और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पानी में 20 मिनट नाखून डुबाए रखने के बाद कपड़े से पौंछ लें. एंटी-फंगल और क्लेंजिंग प्रोपर्टीज वाले इस पानी से नाखूनों की अच्छी सफाई हो जाती है. 

नाखूनों को दें नमी 


पर्याप्त नमी के लिए नाखूनों को धो लेने के बाद किसी तरह की क्रीम या मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. नारियल का तेल, कोकोआ बटर, टी ट्री ऑयल या एलोवेरा जैल लगाएं. इससे नाखूनों को नमी मिलती है और नाखून हेल्दी रहते हैं. 

ब्रश आएगा काम 

सुबह-सुबह अंकूरित मूंग खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानिए शरीर पर पड़ता है कैसा असर 

Featured Video Of The Day
Top News | Kathua Cloudburst | Himachal Landslide | Yamuna Water Level | EC Vs Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article