मालविका मोहनन ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

सफ़ेद लहंगे में मालविका मोहनन बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

मालविका मोहनन का एथनिक फैशन इम्मपैकेबल और ड्रीमी है. उनकी देसी वार्डरॉब गॉर्जियस साड़ियों, एलोब्रेट लहंगे और एलिगेंट कुर्तों से भरी हुई है और एक्टर्स हमें हर बार फेस्टिव के लिए ड्रेसिंग इंस्पिरेशन देती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने एक शानदार ऑल-व्हाइट एसेंबल में जलवा बिखेरा. मालविका ने एक एम्बेलिश्ड लहंगा पहना, जिसमें डेलिकेट सेक्विन वर्क और काली डिटेलिंग थी. उसने इसे एक स्लीवलेस टॉप के साथ टीम्ड किया, जिसमें रैप डिटेलिंग के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और बैक की तरफ टाई-नॉट डिटेलिंग थी. मिनिमल गोल्ड सेक्विन ने आउटफिट में ग्लिट्ज़ और ग्लैमर जोड़ा. एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक हाफ पोनीटेल में बांधा और हैवी कोहल्ड आईज, डेवी मेकअप और न्यूड लिप कलर चुना. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने अपने लुक में डैंगलिंग इयररिंग्स और ट्रेडिशनल बैंगल्स शामिल कीं.

क्या आपने डिजाइनर पुनीत बलाना से मालविका मोहनन का कलरफुल लहंगा देखा? यह ट्रेंडी, स्टाइलिश और शीक का परफेक्ट मिश्रण था. उन्होंने मल्टी-कलर्ड लहंगे को सिमिलर कलर पैलेट में एक एम्बेलिश्ड स्ट्रैपी ब्लाउज़ और एक पर्पल हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया. दुपट्टे में बॉर्डर पर ज़री का काम और गोल्डन एम्ब्रॉइडरी थी, जो इसे फेस्टिव के लिए एकदम परफेक्ट बना रही थी. उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, बैंगल्स और ट्रेडिशनल ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.

Advertisement

Advertisement

मालविका मोहनन की फेस्टिव ड्रेसिंग शीक, वाइब्रेंट और ड्रीमी है और यहां इसका एक और प्रूफ है. एक्ट्रेस ने पुनीत बलाना के लेबल से एक शानदार येलो कलर की साड़ी पहनी और सभी का ध्यान खींचा. गॉर्जियस वेलवेट ड्रेप में बॉर्डर पर डेलिकेट बीडवर्क था. मालविका ने ड्रेप को जियोमेट्रिक पैटर्न के साथ मल्टीकलर एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने झुमका इयररिंग्स और मिनिमल डेवी मेकअप का ऑप्शन चुना था.

Advertisement
Advertisement

क्या आपको किसी और प्रूफ की आवश्यकता है कि मालविका एक ट्रू एथनिक फैशन आइकन है?

Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: शव की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम