मालविका मोहनन का कैजुअल ड्रेसिंग लुक हमेशा शानदार होता है

आइए जानें मालविका मोहनन से कैजुअल ड्रेसिंग लुक को कैसे बनाएं शानदार

विज्ञापन
Read Time: 23 mins


मालविका मोहनन का फैशन सेंस कमाल का है. उनकी वार्डरॉब चॉइस हो, ग्लैमरस मेकअप या पर्सनल स्टाइल, हम उनकी सोशल प्रजेंस से पूरी तरह से प्रभावित हैं. उनका स्टनिंग फेस्टिव क्लोसेट और शानदार रेड कारपेट लुक भी उतना ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें  वह बीच पर एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. व्हाइट कलर की शीर मिडी ड्रेस पहने, मालविका मोहनन रेडिएंट लग रही थीं. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनकी तीन-चौथाई स्लीव्ड ड्रेस में आस्तीन और हेमलाइन पर एक ग्रेसफुल फॉल के साथ लैस डिटेल्स थी. मालविका ने बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ दिया. पिंक लिप टिंट के साथ उनका मिनिमल मेकअप उनके बीच लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था.

मालविका मोहनन का उबेर कूल कैजुअल लुक इंस्पिरेशन लेने लायक है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने एक प्लेन व्हाइट टी-शर्ट को भी उबेर शीक और स्टाइलिश बना दिया. एक्ट्रेस ने कैजुअल शॉर्ट-स्लीव्ड टी-शर्ट को ब्लू कलर में डेनिम शॉर्ट्स के साथ टीम्ड किया. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. दिवा के नो-मेकअप लुक और लूस हेयर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

Advertisement
Advertisement

मालविका मोहनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. एक पोस्ट में, एक्ट्रेस को पीले धान के खेत में टहलते हुए देखा गया, इस दौरान वह बेसिक ब्लू डेनिम के साथ एक स्टनिंग व्हाइट कुर्ता पहने हुए नज़र आईं. फुल स्लीव्स का चिकनकारी कुर्ता, स्ट्रेट फिट डेनिम्स और सिल्वर बैंग्लस उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे. अपने बालों को ढीला छोड़कर और मिनिमल मेकअप का चुनाव करते हुए, मालविका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement

Advertisement

मालविका मोहनन को एक गॉर्जियस स्ट्रैपी मिनी ड्रेस में एक सोफे पर आराम करते देखा गया था. स्ट्रैपी आउटफिट में ग्रीन और व्हाइट कलर के एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड बॉटम के साथ ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड बस्टलाइन थी. मालविका का नो-मेकअप लुक और रिलैक्स्ड स्टाइल उनके कम्फर्ट वियर से पूरी तरह मेल खा  रहा था. एक्ट्रेस हमेशा अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

मालविका मोहनन कैजुअल आउटफिट में हमेशा बेहद खूबसूरत लगती हैं

Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience
Topics mentioned in this article