मलाई में अगर इस एक चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाएंगी, तो मक्खन सी मुलायाम हो जाएगी त्वचा

Malai Face Pack: सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि स्किन केयर में भी मलाई को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी एक सामग्री के साथ मिलाने पर इसके फायदे बढ़ भी जाते हैं और बदल भी जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Malai For Skin: चेहरे पर इस तरह लगाएं मलाई. 

Skin Care: दूध की मलाई का खाने के अलावा भी बहुत सी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है, खासकर स्किन केयर में महिलाएं इसे अक्सर काम में लाती हैं. मलाई (Malai) को चेहरे का मैल छुड़ाने, चेहरा मुलायम और निखरा हुआ बनाने के लिए लगाया जाता है. यह इतनी काम की चीज है कि आप शायद ही जानते होंगे कि मलाई चेहरे पर मॉइश्चराइजर (Moisturizer) की तरह भी काम करती है. हालांकि, इसे बेझिझक सीधा हाथ में लेकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है, लेकिन एक अलग सामग्री में मिलाकर लगाने पर इसके फायदे और अधिक बढ़ जाते हैं.


मलाई फेस पैक | Malai Face Pack 

मलाई और बेसन 

चेहरे पर बेसन (Besan) के साथ मलाई लगाने पर चेहरे की अनईवन टोन ठीक होती है. यह चेहरे के लिए एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करता है. चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटती हैं और मुरझाई हुई त्वचा में भी जान भर जाती है. इसे लगाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच भरकर बेसन डाल लें. आप चाहें तो इसमें अखरोट का पाउडर भी मिला सकते हैं. अब अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को स्क्रब (Scrub) करें. 

हल्दी और मलाई 

बेजान चेहरे को फिर से निखरा हुआ बनाने के लिए लगाएं मलाई और हल्दी का फेस पैक. एक चम्मच मलाई में दो चुटकी हल्दी (Turmeric) पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

शहद और मलाई 


निखार और डीप मॉइश्चराइजिंग के लिए शहद और मलाई का फेस पैक (Face Pack) परफेक्ट है. इस फेस पैक के लिए दोनों चीजों को मिलाएं और चेहरे पर करीब-करीब 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारतीय सेना का शौर्य देख कैसे भागा पाकिस्तान | News Headquarter
Topics mentioned in this article