Double Chin को छिपाने में काम आएंगे ये लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स, चेहरे की बनावट में दिख सकता है कई हद तक फर्क

Hiding Double Chin: डबल चिन को छिपाने या डबल चिन की तरफ कम से कम ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ मेकअप ट्रेंड्स आपके काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Double Chin Makeup Hacks: इस तरह मेकअप से छिपा सकते हैं डबल चिन. 

Makeup Hacks: मेकअप की शक्ति को नकारना तो सचमुच आज के समय में नामुमकिन है. कोंटोरिंग, ब्रोंजिंग और बेकिंग, ऐसी कई मेकअप तकनीक हैं जो चेहरे पर इस्तेमाल में लाई जाती हैं. चेहरे की बनावट (Face Shape) को बदलकर किसी और जैसा भी चेहरा बनाया जा सकता है तो फिर डबल चिन को छिपाना भला कैसे मुश्किल हो सकता है. सही मेकअप लुक को चुनकर जॉ लाइन (Jaw Line) को आकर्षित दिखाया जा सकता है जिससे डबल चिन (Double Chin) या ठुड्डी के बहुत ज्यादा बड़े दिखने की दिक्कत से छुटकारा मिलता है. आइए जानें, मेकअप करने का स्टाइल और कुछ टिप्स जिनसे डबल चिन नहीं दिखती या कम दिखती है. 


डबल चिन छुपाने के लिए मेकअप | Makeup For Hiding Double Chin 

नेकलाइन को हाइलाइट करना 

नेकलाइन को इसलिए हाइलाइट (Highlight) किया जाता है जिससे देखने वाले का ध्यान आपकी गर्दन की तरफ ज्यादा जाए और डबल चिन की तरफ कम. आप हाइलाइटर की मदद से गर्दन, कोलर बोन यानी गर्दन के पास की हड्डियों को हाइलाइर कर सकती हैं. ध्यान रहे आप ब्रश से हाइलाइटर को ठीक से ब्लेंड करें जिससे नेचुरल लुक नजर आ सके. हाइलाइटर के शेड को भी ध्यान से चुनें. 

Advertisement

कोंटोर करें 

डबल चिन को कोंटोर (Contour) से भी छिपाया जा सकता है. डार्क शेड के कंसीलर से जॉ लाइन को डिफाइन करें और गर्दन से डबल चिन के पास तक निशान बनाएं और ब्लेंड करें. इससे डबल चिन कम दिखती है और जॉ लाइन ज्यादा चमकती है. 

Advertisement

बोल्ड लिपस्टिक 

जितना ध्यान आप अपनी डबल चिन से हटाएंगी उतना ही दूसरे लोग भी आपके डबल चिन को कम से कम नोटिस करेंगे. बोल्ड लिप कलर को चुनने पर भी सबकी नजरें आपके होंठों और जॉ लाइन की तरफ जाती हैं और डबल चिन पर कम. आप बोल्ड शेड की लिपस्टिक जैसे रेड, ब्राउन, प्लम और मरून का इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही लिप ग्लोस लगाना भी अच्छी चॉइस साबित होगा. 

Advertisement

मैट मेकअप आएगा काम 

जब बात डबल चिन को छिपाने की आती है तो शिम्मरी या ग्लिटर वाले मेकअप की जगह मैट मेकअप ज्यादा कारगर साबित होता है. मैट टेक्सचर का ब्रोंजर और कोंटोर ही इस्तेमाल करें और मैट पाउडर से ही चेहरे को फिनिशिंग टच दें. इससे डबल चिन कम हाइलाइट होती है.  

Advertisement

आई मेकअप से बनेगी बात 

आंखों की तरफ ध्यान आकर्षित करके भी डबल चिन से ध्यान खींचा जा सकता है. खासकर 2 रंगों के आईशैडो लगाने पर आई मेकअप (Eye Makeup) हाइलाइट होता है और ठुड्डी की तरफ ध्यान नहीं जाता. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article