इन 5 ट्रॉपिकल नेल आर्ट डिज़ाइन से बनाए अपने बीच वेकेशन ओर भी खूबसूरत

इस बीच हॉलिडे सीजन में अपनाएं यह परफेक्ट ट्रॉपिकल नेल आर्ट डिज़ाइन

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
5 ट्रॉपिकल नेल आर्ट डिज़ाइन
यह नेल आर्ट डिज़ाइन ट्रॉपिकल वेकेशन के लिए रहेंगे बेस्ट
बीच हॉलिडे सीजन में अपनाएं यह 5 परफेक्ट ट्रॉपिकल नेल आर्ट डिज़ाइन

यह साल जल्द ही खत्म होने वाला है और ऐसे में हर कोई वेकेशन के लिए जाना चाहता है. कई लोग अपना न्यू ईयर भी अपने वेकेशन पर ही सेलिब्रेट करते हैं, वहीं अगर आप भी बीच हॉलिडे प्लान कर रहे हैं, तो अपने वेकेशन को स्टाइलिश और चिक रखना न भूलें. ट्रेंडी सनग्लासेस, फ्लिप फ्लॉप, टोट बैग्स, स्ट्रॉ हैट्स से लेकर वाइब्रेंट बीचवियर आउटफिट्स तक, यह सब कुछ आपके वेकेशन को बेहतरीन बना देगा. साथ ही आपके नेल आर्ट आपके वेकेशन को और भी खास बनाने में आपकी मदद करेगा. फेस्टिव सीजन के लिए आपने ग्लिटरी, स्पार्कल नेल आर्ट डिज़ाइन चूज किए होंगे, लेकिन बात अगर आपके बीच वेकेशन की हो, तो आप ब्लूज़, ग्रीन्स और ट्रॉपिक्स नेल आर्ट डिज़ाइन का ही चूज करेंगे. वहीं हमने आपके लिए नेल आर्ट डिज़ाइनों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप अपने अगले बीच वेकेशन पर आज़मा सकते हैं. 

अपने नेक्स्ट बीच वेकेशन के लिए अपनाएं यह खूबसूरत नेल डिज़ाइन 

यह 5 नेल आर्ट डिज़ाइन आपके ट्रॉपिकल वेकेशन के लिए रहेंगे बेस्ट 

1. सनसेट नेल आर्ट 

बात अगर बीच वेकेशन की हो तो, समुद्र की लहरों, पाम के पेड़ों से लेकर रेत तक, हमें इन चीजों से बेहद प्यार होता है. वहीं बीच वेकेशन के लिए ब्राइट, चीरफुल नेल आर्ट डिज़ाइन परफेक्ट रहेंगे. साथ ही सनसेट के दौरान कोरल स्काई की ब्यूटी का नेल आर्ट डिज़ाइन आपके नेल पर बेहद खूबसूरत लगेगा. 

2. मरमेड नेल आर्ट

नेल पर ओम्ब्रे पैटर्न बनाने के लिए आप वायलेट, ब्लूज़, पेस्टल पिंक और लैवेंडर के साथ एक ड्रीमी कलर पैलेट का यूज़ कर सकते हैं. साथ ही बीच वेकेशन के लिए आप मरमेड नेल आर्ट डिज़ाइन बना सकते हैं, इस डिज़ाइन को आप व्हाइट कलर के साथ थोड़ा ग्लिटरी टच दे सकते हैं. यह एक परफेक्ट मरमेड नेल आर्ट डिज़ाइन लगेगा. 

Advertisement

3. ब्राइट नियोन जेल नेल 

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो इसे सिंपल रखना पसंद करते हैं, तो आप ट्रॉपिकल समर के लिए ब्राइट नियोन को भी आज़मा सकते हैं. अपने नेल्स को रेत में अलग दिखाने के लिए पिंक, ग्रीन, येलो कलर चुनें, क्योंकि यह कलर आपके बीच हॉलिडे के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. जेल नेल अधिक समय तक टिके रहेंगे और आपको रेत या पानी में ज्यादा देखभाल करने की आवश्यकता नहीं होगी.

Advertisement

4. सी एनिमल नेल आर्ट  

अपने नेल को ओर भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए, आप सी एनिमल नेल आर्ट भी ट्राय कर सकते हैं, जैसे केकड़ों, जेलीफ़िश और सीपों के साथ अपने नेल पर सुंदर डिजाइन भी आज़मा सकते हैं. ड्रामेटिक ट्रॉपिकल पंच के लिए मैट ब्लैक नेल पेंट के आधार पर नियोन कलर्स में इस नेल आर्ट को करने का प्रयास करें.

Advertisement

5. एंकर नेल आर्ट 

सभी पोपेय द सेलोर शो के फैंस के लिए, इस नेल आर्ट डिज़ाइन में आप अपने नेल पर एंकर डिज़ाइन बना सकते हैं. यह डिज़ाइन ट्रेंडी भी है, वहीं आप इन नॉटिकल-थीम वाले कूल नेल डिज़ाइन बनाने के लिए एंकर के साथ ब्लू और व्हाइट कलर से नाव और लहरें भी बना सकते हैं. 

Advertisement

हम आशा करते हैं कि आप अपने अगले बीच वेकेशन पर इन अमेजिंग नेल आर्ट डिजाइनों की लिस्ट को उपयोगी पाएंगे. नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने रिव्यु और सजेशन हमारे साथ शेयर ज़रूर करें.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article