दादी-नानी की चीजों से बनवाएं यादों का फोटो फ्रेम, फ‍िर हर पल महसूस होगा उनका अहसास

Grandmother blessing hand and foot impression: हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में बड़ों का आशीर्वाद रहे, लेकिन कई लोगों को ये सुख नसीब नहीं हो पाता है. ऐसे में आप इस तरीके से अपनी दादी नानी का आशीर्वाद पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
What material can I use to make a picture frame : अपनों की यादों को यूं सहेजकर रखें.

Grandmother blessing hand and foot impression: आजकल मार्केट में ऐसी कई सारी चीजें अवेलेबल है, जिससे हम अपनी प्यारी चीजों को अपने पास सेव करके रख सकते हैं. इंसानों को तो हम हमेशा अपने पास नहीं रख पाते, लेकिन उनसे जुड़ी यादों को अपने पास रख सकते हैं. चाहे अपने बच्चों के पहले कपड़े हो, पहले दांत हो या बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद हो. हम इन्हें अपने पास संजोकर रख सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं हैंड-फुट कास्टिंग इंप्रेशन की, जिसकी मदद से आप हाथ और पैरों का इंप्रेशन (grandmother ka ashirwad pane ke liye Kya Kare) लेकर इसे फ्रेम करवा कर अपने पास रख सकते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के बड़ों का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहे, तो आप ये फुट और हैंड इंप्रेशन ट्राई कर सकते हैं.

100 साल तक मिलेगा बुजुर्गों का आशीर्वाद (Hand casting for grandparents)


इंस्टाग्राम पर vaibhavbhunu नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स अपनी ग्रैंड मदर का आशीर्वाद अपने साथ हमेशा रखने के लिए उनके हाथ और पैर के इंप्रेशन को एक फ्रेम में करवा कर रख रहा हैं. इसके लिए पहले दादी मां के हाथों को एक सॉल्यूशन में डिप किया जाता है, इसके बाद इसमें गोल्डन कलर का सॉल्यूशन डालकर उनके हाथ के इंस्पिरेशन बनाए जाते हैं. उसके बाद इसी तरह से फुट के इंप्रेशन भी बनाए जाते हैं और इन्हें एक फ्रेम में लगा कर आप अपने पास या घर में लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 33 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद पाए, तो इस तरीके से हाथ और फुट इंप्रेशन बनवा सकते हैं.

Advertisement

ग्रैंड पेरेंट्स के साथ ऐसे करें बॉन्ड स्ट्रांग (How to bond with grandparents)


अगर आप अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ अपने बॉन्ड को स्ट्रांग करना चाहते हैं, तो उनके साथ समय बिताएं. जितने भी समय वह आपके साथ रहते हैं, उनसे प्यार से बात करें. उनके लिए कभी-कभार कुछ चीजें लेकर आए, जो उन्हें पसंद हो. उनके खाने का ध्यान रखें, उनके साथ गार्डन में टहलने जाए, उन्हें समय पर दवाई दें और उनके साथ टीवी सीरियल्स या मूवी भी देखकर टाइम स्पेंड करें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Tension | PM Modi | Shehbaz Sharif | PoK | S Jaishankar | Donald Trump
Topics mentioned in this article