Maha Shivratri 2026: महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए, जानें शिव जी को कौन सा रंग पसंद है और कौन सा नहीं

Mahashivratri Colors to Wear: क्या आप जानते हैं महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए और किस रंग के नहीं, जानें क्या है कपड़े से जुड़ा महत्व.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahashivratri Colors to Wear: क्या है महाशिवरात्रि पर कपड़े पहनने का महत्व.

Mahashivratri 2025 Color: हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा के लिए महाशिवरात्रि साल का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. मान्यतानुसार महाशिवरात्रि पर ही महादेव (Lord Shiva) और माता पार्वती का विवाह हुआ था. माना जाता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने पर मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और शादीशुदा लोगों को अच्छे वैवाहिक जीवन का वरदान मिलता है. इस दिन भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते, पूजा, अनुष्ठान करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस दिन किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए. अगर नहीं तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं.

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं तो कपड़े-परिधान के रंगों का भी ध्यान रखें. क्योंकि कई रंग ऐसे हैं, जो भोलेनाथ को पसंद नहीं है. अगर आप भी इसी बात का जवाब चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर.

महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए? (what color to wear on mahashivratri)

माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना अतिशुभ होता है. इसके अलावा आप लाल, पीले, गुलाबी, नारंगी और सफेद रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. ये सारे ही रंग भगवान शिव को प्रिय माने जाते हैं. शादीशुदा जोड़े को पूजा में खासकर लाल और पीले रंग के कपड़े पहनाना चाहिए. क्योंकि लाल रंग सौभाग्य, प्रेम और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. 

महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े न पहनें- (Which color clothes should not be worn on Mahashivratri)

हिंदू धर्म के अनुसार, काला रंग किसी धार्मिक अनुष्ठान या उत्सव के लिए शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. ये रंग नकारात्मक ऊर्जा का प्रतिक माना जाता है.

ये भी पढ़ें-  कम उम्र में ही चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां, तो देसी घी का ऐसे करें इस्तेमाल, ड्राई स्किन और एजिंग की नहीं सताएंगी चिंता

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: अजित पवार का आज अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, भावुक हुए समर्थक