वायरल गर्ल मोनाल‍िसा का ऐसा लुक आज तक क‍िसी ने नहीं देखा, फैंस भी पहचानने में खा गए धोखा

Viral Kumbh Girl Monalisa Makeover: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का लुक अब पूरी तरह बदल चुका है. आप भी देखिए किस तरह हुआ मोनालिसा का मेकओवर और जानिए मेकओवर का सही तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Monalisa transformation : मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेशन

Viral Kumbh Girl Monalisa Makeover: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा तो आपको खूब याद होंगी. वही मोनालिसा जिसने अपनी कत्थई सी आखों और चेहरे के भोलेपन से सबका दिल जीत लिया था और रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं. उस वक्त कुंभ में कई सोशल मीडिया हैंडल्स सिर्फ मोनालिसा की खूबसूरती को वीडियो में उतारने पहुंचे थे. अब वही मोनालिसा (Monalisa Latest Video) एकदम बदल चुकी हैं. आपको बता दें कि महाकुंभ से वायरल होने के बाद मोनालिसा को फिल्म भी ऑफर हुई थी और अब वो ग्लैमर की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. वहीं, हाल ही में मोनालिसा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर से सीखें बिजी टाइम में बच्चों के साथ समय बिताने का तरीका, यह परवर‍िश है परफेक्‍ट

मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेशन

मोनालिसा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मोहिना मेकओवर स्टूडियो नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें मोनालिसा का मेकअप किया जा रहा है. मेकअप पूरा होने के बाद मोनालिसा का लुक एकदम बदला हुआ दिखाई देता है. 

Advertisement
यहां देखें वीडियो-

Advertisement

अब, अगर आप भी इस तरह का फ्लोलैस और खूबसूरत लुक पाना चाहते हैं, तो यहां पढ़िए स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप करने का तरीका-

Advertisement
इस तरह करें मेकअप (Right way To Do Makeup)

स्किन प्रेप 

अगर आपकी स्किन हेल्दी और हाइड्रेटेड नहीं है, तो मेकअप ज्यादा अच्छा नहीं दिखेगा. इसलिए मेकअप से पहले स्किन को अच्छी तरह प्रेप करें. इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर मॉइस्चराइजर लगाएं.

Advertisement

फाउंडेशन और कंसीलर

जब स्किन तैयार हो जाए, तब अगर जरूरत हो तो कलर करेक्शन करें, फिर फाउंडेशन लगाएं. उसके बाद कंसीलर लगाएं.

आइब्रोआंखों का मेकअप

इसके बाद आंखों पर आईशैडो फिर लाइनर और फिर मस्कारा लगाएं. अगर कभी बोल्ड आई लुक बनाना हो, तो आंखों का मेकअप स्किन से पहले किया जा सकता है. इससे साफ-सफाई और शेप ठीक करने में आसानी रहती है.

ब्रॉन्जर और कंटूर

ब्रॉन्जर और कंटूर से चेहरे की बनावट को उभारा जाता है. इन्हें अच्छे से ब्लेंड करना जरूरी होता है ताकि नेचुरल लुक आए.

ब्लश

ब्लश लगाने से चेहरा नरम और खूबसूरत दिखता है. इसे गालों पर या जहां आपके चेहरे की बनावट को सूट करे, वहां लगाएं.

हाइलाइटर

हाइलाइटर चेहरे को चमक देने का काम करता है. इसे आखिरी में चेहरे के उभार वाले हिस्सों पर जैसे गालों की हड्डियों, आईब्रो के पास और होंठों के ऊपर लगाएं.

लिप्स 

होंठों का मेकअप अक्सर सबसे आखिर में किया जाता है ताकि वो ज्यादा देर तक ताजा दिखे. अगर आप होंठों पर कई प्रोडक्ट्स लगाते हैं, तो सबसे पहले लिप लाइनर लगाएं, फिर लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं.

सेटिंग स्प्रे

जब सारा मेकअप हो जाए, तो आखिर में सेटिंग स्प्रे से इसे सेट कर लें. इन कुछ आसान स्टेप्स में आप फ्लोलैस लुक पा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Pakistan का Peace Treaty ऑफर, Russia-Ukraine की डील, Neeraj Chopra ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article