Kumbh 2025 : महाकुंभ में जा रहे हैं तो इन 10 बातों को जरूर रखें ध्यान, यात्रा हो जाएगी सुगम सुरक्षित

Mahakumbh mela 2025 : यहां बताई जा रही सभी बातों का ध्यान रखकर आप महाकुंभ 2025 की यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kumbh mela news : यात्रा में खानपान की समस्या हो सकती है, इसलिए अपने साथ हल्का भोजन, ड्राई फ्रूट्स, पानी की बोतल साथ में जरूर रखें.  

Kumbh guidelines 2025 : साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले 'कुंभ' का आयोजन संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहा है. जिसमें हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले देश-विदेश से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए महाकुंभ 2025 में जाने से पहले, कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए ताकि आपकी यात्रा सुगम, सुरक्षित और यादगार हो सके. यहां 10 महत्वपूर्ण बातें दी जा रही हैं जिन्हें आपको यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान ध्यान में रखना जरूरी है...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

महाकुंभ में जाने के लिए किन बातों का रखें ध्यान

यात्रा की योजना पहले से बनाएं

अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं. हो सके तो पहले से ट्रेनों, बसों या हवाई यात्रा के टिकट बुक कर लें. वहीं, आप ठहरने के लिए पहले से  होटल, धर्मशाला, या टेंट सिटी बुक कर सकते हैं. क्योंकि भीड़ ज्यादा होने के कारण आपको रोकने की परेशानी हो सकती है.

ठंड के कपड़े साथ रखें

वहीं, अपने साथ मोटे जैकेट, दस्ताने, कैप, मोजे, स्कार्फ, इनर जरूर रखें. आपको बता दें कि संगम के पास वातावरण बहुत ठंडा होगा. इसलिए ठंड से बचे रहने के लिए गरम कपड़े से कवर होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा महाकुंभ में कभी-कभी मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है इसलिए अपने साथ छाता जरूर रखें.

पहचान पत्र साथ रखें

भारी भीड़ में खो जाने के खतरे को ध्यान में रखते हुए, अपने पास पहचान पत्र रखें, जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड. साथ ही एक फ़ोटो और परिवार के सदस्यों का संपर्क नंबर जरूर रखें.

खाने पीने का सामान साथ रखें

यात्रा में खानपान की समस्या हो सकती है, इसलिए अपने साथ हल्का भोजन, ड्राई फ्रूट्स, पानी की बोतल साथ में जरूर रखें. साथ ही खानपान की गुणवत्ता पर ध्यान जरूर दें.

प्रशासन की सलाह का पालन करें

 महाकुंभ के आयोजन स्थल पर पुलिस, प्रशासन और स्वयंसेवक हमेशा मौजूद रहते हैं. यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है.

महाकुंभ के दौरान भीड़ और ट्रैफिक बहुत बढ़ जाती है. इसलिए अपनी यात्रा समय का सही चयन करें और प्रमुख आकर्षण जगहों पर जाने से पहले प्रशासन की सलाह जरूर लीजिए.

Advertisement

यह चीजें अपने साथ जरूर रखें

पहचान पत्र, बुकिंग डिटेल्स, अन्य जरूरी कागजात, प्राथमिक चिकित्सा किट, मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ जरूर रखें. साथ ही अपने पास एक डायरी भी रखें जिसमें कॉन्टेक्ट नंबर लिखा हुआ सभी. 

सावधानियां हैं जरूरी

  • मोबाईल को संभालकर रखें. 
  • कचरा फेंकने के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें.
  • स्नान के लिए अधिकृत घाटों का ही इस्तेमाल करें.
  • अजनबियों पर भरोसा न करें
  • संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें.

इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप महाकुंभ 2025 की यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं.


 

Featured Video Of The Day
Namo Bharat Train: 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ..PM Modi करेंगे नए कॉरिडोर का उद्घाटन | Top 25 News
Topics mentioned in this article