इस जगह पर लगेगा अगला Kumbh, कुंभ मेले से जुड़े सवालों के जवाब यहां जानिए फटाफट...

Kumbh quiz : हम यहां पर कुंभ से जुड़े कुछ क्विज लेकर आए हैं, जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का काम करेंगे...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kumbh 2025 : माघ कुंभ मेला हर साल माघ के महीने में प्रयागराज में आयोजित होता है.

Mahakumbh 2025 GK Quiz : 13 जनवरी से सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है. हर दिन कुंभ मेले की भारतीय संस्कृति और धर्म को दर्शाती आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें कुंभ की भव्यता देखते बन रही हैं. वैसे तो हर 12 साल में कुंभ देश के चार स्थानों पर आयोजित होता है - हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज. लेकिन साल 2025 का कुंभ विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह 'महाकुंभ' है, जिसका मुहूर्त 144 साल बाद आता है. यही कारण हर दिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में संगम नदी किनारे एकत्रित हो रहे हैं, ताकि सभी पवित्र स्नान करके पुण्य फल प्राप्त कर सकें. इस मौके पर हम यहां पर कुंभ से जुड़े कुछ क्विज लेकर आए हैं, जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का काम करेंगे...

यहां जानिए महाकुंभ में साधु संतों के लिए अमृत स्नान क्यों है इतना महत्वपूर्ण

1- कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ के बीच क्या है अंतर?

जवाब -

  • कुंभ मेला - हर 12 साल में हरिद्वार, नासिक, उज्जैन, और प्रयागराज में आयोजित होता है. 
  • अर्धकुंभ - यह मेला हर 6 साल में प्रयागराज और हरिद्वार में आयोजित होता है. 
  • पूर्ण कुंभ - मेला हर 12 साल में प्रयागराज में लगता है. 
  • महाकुंभ मेला - 144 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित किया जाता है (महाकुंभ केवल प्रयागराज में ही लगता है).

2 - पिछले सालों में कहां-कहां लगा था कुंभ

  • 2001 में प्रयागराज  (कुंभ)
  • 2003 में नासिक (कुंभ)
  • 2004 में हरिद्वार (अर्धकुंभ), उज्जैन (कुंभ)
  • 2007 में प्रयागराज (अर्धकुंभ), उज्जैन (कुंभ)
  • 2010 में हरिद्वार (कुंभ)
  • 2013 में प्रयागराज में (कुंभ)
  • 2015 में नासिक (कुंभ)
  • 2016 में हरिद्वार (अर्धकुंभ), उज्जैन (कुंभ)
  • 2019 में प्रयागराज (अर्धकुंभ)
  • 2021 में हरिद्वार (कुंभ)
  • 2025 में प्रयागराज (महाकुंभ)

3 - 2025 के बाद अब कुंभ मेला कहां लगेगा

जवाब - अगला कुंभ मेला 2027 में नासिक में आयोजित किया जाएगा.

4 - साल 2025 का महाकुंभ कितने दिन तक चलेगा

जवाब - प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए मेले का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा. यानी कुल 45 दिन का यह धार्मिक आयोजन है. 

5 - कुंभ मेले की चार नदियों के नाम क्या हैं

जवाब-  कुंभ हरिद्वार - गंगा, उज्जैन - क्षिप्रा, नासिक - गोदावरी, प्रयागराज - संगम नदी के किनारे लगता है.

6 - 'माघ कुंभ' मेला कहां लगता है

जवाब -  माघ कुंभ मेला हर साल माघ के महीने में प्रयागराज में आयोजित होता है.
 


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!
Topics mentioned in this article