Celebrity tips : Madhuri Dixit के वेस्टर्न लुक हैं जबरदस्त, आप भी कर सकती हैं ट्राई, सबकी नजरें होंगी बस आप पर

Madhuri look : माधुरी के लुक्स इतने खूबसूरत हैं कि हर कोई देखकर दंग हो जाएगा. आज हम उनके कुछ अच्छे लुक्स के बारे में बात करेंगे जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Madhuri Dixit के लुक्स हैं बेहद ही खूबसूरत और एलिगेंट.

Madhuri Dixit look : धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना नया मुकाम हासिल किया है. एक्टिंग और डांस के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया. वो ना सिर्फ अभिनय में बल्कि लुक्स में भी नंबर वन हैं. उनके लुक्स इतने खूबसूरत हैं कि हर कोई देखकर दंग हो जाएगा. आज हम माधुरी के कुछ अच्छे लुक्स के बारे में बात करेंगे जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. 

माधुरी दीक्षित लुक्स

- माधुरी दीक्षित की उम्र आज 55 साल है. उनको देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. 

- पर्ल वाली उनकी ये ड्रेस बहुत ही खूबसूरत है. यह उनकी शरारा ड्रेस जैकेट के साथ बहुत ही सुंदर है.

- शर्ट के साथ ब्लैक पैंट वाला उनका ये लुक भी बहुत खूबसूरत है. इसके साथ काला चश्मा पूरे लुक को बहुत सुंदर बना रहा है.

- रेड कलर की उनकी पैंट सूट भी बहुत सुंदर है इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं.

- माधुरी दीक्षित की फ्लोरल प्रिंट वाली जैकेट और पैंट वाली स्टाइल भी बहुत क्लासी और एलिगेंट है.


 

Featured Video Of The Day
China में Jinping Vs General ट्रेंडिंग है! क्या तख्तापलट की स्क्रिप्ट तैयार थी? Top News |NDTV India
Topics mentioned in this article