Madhuri Dixit के पति डॉ. श्रीराम नेने ने बताया प्यार को खत्म कर देती है यह एक गलती, रिश्ते हो जाते हैं खत्म

Dr. Shriram Nene ने बताया कि सिर्फ एक गलती की वजह से अच्छे से अच्छे रिश्ते नहीं चलते. प्यार ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्तों को भी खराब कर देती है यह गलती. कहीं आप भी तो यही गलती नहीं करते हैं, जानिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Why Relationships Fail: इस वजह से रिश्तों में पड़ती है दरार. 

Relationship Tips: मजबूत से मजबूत रिश्ते भी अक्सर छोटी-छोटी गलतियों की वजह से टूट जाते हैं. व्यक्ति को लगता है कि प्यार है तो बस काफी है. लेकिन, प्यार (Love) रिश्तों की नींव और आधार तो होता है, लेकिन इमारत सिर्फ प्यार की ईंट से नहीं बनती है. प्यार और परिवार दोनों ही तरह के रिश्तों को बहुत हल्के में लिया जाए तो कब रिश्ते फीके पड़ने लगते हैं पता नहीं चलता. इसी बारे में बता रहे हैं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति डॉ. श्रीराम नेने(Dr. Shriram Nene). अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉ. नेने खासा एक्टिव रहते हैं. सेहत ही नहीं बल्कि जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर डॉ. नेने बात करते नजर आते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में डॉ. नेने ने बताया कि वो कौनसी गलती है जिसके कारण रिश्ते नहीं चल पाते हैं. 

क्या आप जानते हैं माफी मांगने का सही तरीका? रिसर्च से पता चला कैसे बनेगा Sorry प्रभावशाली 

क्यों खत्म हो जाते हैं रिश्ते | Why Relationships Fail 

डॉ. श्रीराम नेने ने कहा कि रिलेशनशिप्स इसलिए नहीं चल पाते क्योंकि आप रिश्ते में इन्वेस्ट (Invest) नहीं करते, अपना समय नहीं देते. चाहे रिश्ता आपके बच्चों के साथ हो, पति-पत्नी या प्रेमी के साथ हो, परिवार के लोगों या पेट्स के साथ हो, आपको अपना समय देना होगा ताकि रिलेशनशिप डेवलप हो सके और आप एकदूसरे की जरूरतों को बेहतर तरह से समझ सकें. साथ ही, अगर आप चाहते हैं कुछ तो आपको वही चीज देनी भी होगी, चाहे वो सामने वाले व्यक्ति का समय हो, प्यार हो या एफर्ट्स. रिश्तों में समय और एफर्ट्स (Efforts) दोनों देने की जरूरत होती है तभी रिश्ते चल पाते हैं. 

Advertisement
इन गलितयों को करने से भी बचें 
  1. कम्यूनिकेशन गैप आने पर अच्छे से अच्छे रिश्तों में भी दरार पड़ जाती है. अपनी भावनाओं को या किसी बात से बुरा लग रहा है तो उन चीजों को अपने पार्टनर (Partner) से डिस्कस करें, इस बारे में बात करें. 
  2. अगर कोई गलतफहमी उपज रही है तो उसे फलने ना दें. गलतफहमियां रिश्तों की दुश्मन होती हैं, रिश्तों में दरार पैदा कर देती हैं. वक्त रहते इन गलतफहमियों को दूर कर लें. 
  3. एकदूसरे पर विश्वास (Trust) की कमी होने से भी रिश्ते खराब हो जाते हैं. रिश्तों में विश्वास होना बेहद जरूरी है. बिना विश्वास के कपल्स एकदूसरे पर दोषारोपण ही करते रह जाते हैं. 
  4. पैसों को लेकर बात ना करना भी डील ब्रेकर साबित होता है. ऐसे में पैसों को लेकर किसी तरह का तनाव ना हो इसलिए इस विषय पर बात करना जरूरी होता है. 
  5. बहुत से रिलेशनशिप इसलिए नहीं चल पाते क्योंकि जब कपल्स रिलेशनशिप में आते हैं तो कई बार फ्यूचर प्लान पर बात नहीं करते, इस बारे में बात नहीं करते कि उन्हें जिंदगी से क्या चाहिए या वे शादी करेंगे या नहीं. रिश्ते में चाहे कितना ही प्यार हो लेकिन अगर भविष्य को लेकर मनमुटाव होने लगते हैं तो एक मोड़ पर आकर रिश्ते को खत्म करना ही जरूरी लगने लगता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On India-Pakistan Tension: '20-25 Minute में पाकिस्तान का सीना छलनी हो गया'