Celebrity outfit : Madhuri Dixit के एथनिक लुक्स हैं जबरदस्त, आप कर सकती हैं शादी और पार्टी में ट्राई

Celebrity outfits : माधुरी आज भी लाखों दिलों की धड़कनों पर राज कर रही हैं. अपनी अदाकारी से लोगों का दिल तो जीत ही रही हैं साथ में उनके एथनिक लुक की भी लोग खूब तारीफ करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Madhuri Dixit की नीले रंग की ये साड़ी बेहद ही खूबसूरत है.

Madhuri dixit outfits : धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. तेजाब, अंजाम, खलनायक, हम आपके हैं कौन आदि. इन सभी फिल्मों में उनकी अदाकारी और डांस नें लोगों को अपना दीवाना बना दिया. वह आज भी लाखों दिलों की धड़कनों पर राज कर रही हैं. माधुरी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल तो जीत ही रही हैं साथ में उनके एथनिक लुक की भी लोग खूब तारीफ करते हैं.

माधुरी दीक्षित के एथनिक लुक

माधुरी दीक्षित की नीले रंग की ये साड़ी बेहद ही खूबसूरत है. इसको उन्होंने बड़े ही एलिगेंसी के साथ कैरी किया हुआ है. साथ में इस साड़ी के साथ जूलरी के नाम पर हाथ में बैंग्लस भी पहन रखें.

सफेद रंग की उनकी ये साड़ी एक डे पार्टी के लिए बेस्ट है. इसमें उन्होंने हाथों में मोतियों वाली बैंगल पहनी हुई है और बालों को साइड पार्टीशन करके खुला छोड़ा हुआ है. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित का नीले रंग का यह घाघरा चोली भी बहुत अच्छा है शादी के फंक्शन के लिए. इसमें माधुरी ने गले में हार पहन रखा है मोतियों की और कान में ईयररिंग. उनका पूरा लुक बहुत ही सुंदर लग रहा है. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article