पेस्टल शीयर साड़ी में माधुरी दीक्षित ने फैन्स को बनाया दीवाना

पेस्टल शीयर साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही हैं

माधुरी दीक्षित पिछले कुछ महीनों से हमारे फैशन रडार पर हैं. दिवा महीनों से फेस्टिव लुक और एथनिक ड्रेस की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. 'झलक दिखला जा' के दौरान उन्हें कई बार शानदार आउटफिट में देखा गया है. फैन्स को एक्ट्रेस का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में, माधुरी ने डिजाइनर लेबल फाल्गुनी शेन पीकॉक की ऑल-व्हाइट एम्बेलिश्ड शीयर साड़ी में एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. स्पार्कली साड़ी में डेलिकेट सिल्वर के एम्बेलिशमेंट और सेक्विन थे. उन्होंने ड्रेप को प्लंजिंग नेकलाइन और एसिमेट्रिकल हेमलाइन वाले स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया. माधुरी इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने अपने शानदार आउटफिट को स्टेडिड डैंगलिंग इयररिंग्स और बैंगल्स के साथ एक्सेसराइज किया. अपने बालों को नेचुरल कर्ल में ढीला छोड़ते हुए, माधुरी ने विंग्ड आईलाइनर, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी ब्राउन लिप कलर के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना.

'झलक दिखला जा' के एक एपिसोड के लिए, माधुरी दीक्षित ने डिज़ाइनर लेबल फ़राज़ मनन से एक और शानदार ड्रेप चुना. इस आउटफिट में एक्ट्रेस हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने एमरैल्ड ग्रीन लैस ड्रेप चुना और इसे एक स्कूप नेकलाइन वाले स्लीवलेस एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया. एक्सेसरीज के लिए, माधुरी ने सिल्वर डैंगलर्स, रिंग्स और ब्रेसलेट्स का एक पेयर चुना. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए, माधुरी ने कोहल-रिम्मड आईज, ब्लश्ड चीक्स, और एक सटल ब्राउन लिप का ऑप्शन चुना. एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल ड्रेसिंग में मॉर्डन ट्विस्ट ऐड किया.

Advertisement

मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली बैश के लिए, माधुरी दीक्षित ने डिज़ाइनर के लेबल से एक स्टनिंग पाउडर ब्लू साड़ी पहनी और जलवा बिखेरा. ड्रेप में ब्लू कलर में शीर डिटेल्स के साथ सीक्वेंस वर्क था. उन्होंने इसे ब्लू कलर के हॉल्टर नेक एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया. उनके डैंगलिंग इयररिंग्स, रोज़ी मेकअप और फ्लॉलेस स्माइल उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement

हम माधुरी दीक्षित के एथनिक क्लोसेट के पूरी तरह से दीवाने हैं.

Featured Video Of The Day
MS Dhoni ने Retirement की अफवाहों पर दिया स्पष्ट जवाब: 'शरीर तय करेगा आगे खेलूंगा या नहीं...'