घर में आई है बिटिया तो उसे नवरात्रि पर दे सकते हैं मां दुर्गा के ये नाम, सुनने में भी हैं बेहद मधुर

Ma Durga Names For Girls: यहां मां दुर्गा के उन नामों की सूची दी गई है जो आप भी अपनी बेटी को दे सकते हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर खासकर ये नाम रखना होगा शुभ.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Unique Baby Girl Names: अपनी न्नही गुड़िया को देने के लिए अच्छे हैं देवी मां के ये नाम. 
istock

Names For Babies: नवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता है. मार्च में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पड़ रही है जिसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मां दुर्गा के नामों पर ही आप अपनी बिटिया का नाम रख सकते हैं. बेटी का यह अनोखा और खूबसूरत नाम मन को प्रफुल्लित कर देगा और मां दुर्गा की कृपा भी बेटी को मिलती रहेगी. यहां जानिए मां दुर्गा के कुछ नाम (Ma Durga Names) और उनके अर्थ जिन्हें आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. इन नामों की खासियत है कि यह आजकल भी सुनने में अच्छे लगेंगे और आने वाले समय में भी पुराने नहीं लगेंगे.

बेटी के लिए मां दुर्गा के नाम 

अनीका - बेटी को यह नाम दिया जा सकता है. इस नाम का अर्थ है सुंदर और प्रतिभा से भरपूर स्त्री. 

कामाक्षी - कामाक्षी का अर्थ होता है देवी गौरी और देवी लक्ष्मी. इस नाम का एक अर्थ प्यार भरी आंखों वाली भी है. 

मलिनी - मां दुर्गा का ही एक नाम है मलिनी. ऐसा इसलिए क्योंकि मां दुर्गा अपने गले में जो माला धारण करती हैं उसे मलिनी कहते हैं. 
नित्या - बेटी के नाम का अक्षर 'न' निकला है तो उसे नित्या नाम दिया जा सकता है. नित्या का अर्थ सदैव और शाश्वत भी होता है. 

ऐशानी - शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा को माना जाता है. ऐशानी का अर्थ भी शक्ति की देवी  ही होता है. 

अन्विथा - देवी दुर्गा का ही एक नाम होता है अन्विथा. इस खूबसूरत और अनोखे नाम को बेटी को दिया जा सकता है. 

Advertisement

अपराजिता - देवी मां के इस नाम का अर्थ है वह जिसे पराजित ना किया जा सके. अपराजिता नाम आपने पहले भी सुना ही होगा फिर भी यह नाम सदा ही नया सा जान पड़ता है. 

गयाना - इस अतिसुंदर नाम का अर्थ है वह जो ज्ञान का अवतार है. देवी दुर्गा का यह नाम बिटिया के लिए अच्छा रहेगा. 

Advertisement

गिरीशा - पहाड़ों पर शासन करने वाले को गिरीशा कहते हैं. दुर्गा मां का यह नाम भी बेटी को बेझिझक दिया जा सकता है. 

साधिका - माता रानी के इस नाम का अर्थ होता है प्राप्त करने वाला. 

शक्ति - यह नाम साक्षात देवी दुर्गा का प्रतीक है. बेटी को यह नाम बिना किसी दोराय दिया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज
Topics mentioned in this article