Lohri और Makar Sankranti पर आप भी लगा सकती हैं खूबसूरत मेहंदी, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन 

Lorhi and Makar Sankranti 2023: लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर लगाना चाहती हैं खूबसूरत और स्टाइलिश मेंहंदी तो यहां से ले लीजिए आइडियां. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Latest Mehendi Designs: इन मेंहंदी डिजाइन को आप भी त्योहारों पर लगा सकती हैं. 

Lorhi and Makar Sankranti 2023: लोहड़ी, मकर संक्रांति या फिर पोंगल, इस दिन को भारत के अलग-अलग हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. कहीं खिचड़ी पकाकर समारोह में खाई जाती है तो कहीं जश्न में ढोल पर नाच-गाना होता है. फसलों के इस पर्व पर बहुत सी लड़कियों को मेहंदी (Mehendi) लगाना बेहद अच्छा लगता है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यहां आपके लिए बेहद खूबसूरत मेंहंदी के डिजाइन दिए जा रहे हैं. इन मेहंदी डिजाइन (Mehendi Designs) से आप भी अपने हाथों को सजा सकती हैं. 

Lohri 2023: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए ये खास संदेश और दीजिए लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन | Latest Mehendi Designs 

पतंग डिजाइन  

मौका मकर संक्रांति का हो और हाथों पर पतंग का डिजाइन (Kite Design) ना लगाया जाए ऐसा भला कैसे हो सकता है. आप पतंग की किसी भी तस्वीर को लेकर हाथों पर उकेर सकती हैं. डिजाइन अगर आसान और सरल हो तब भी कोई दिक्कत नहीं है. बस, कहां मेहंदी डार्क रखनी है कहां लाइट इस बात का ध्यान रखें. 

ब्रेसलेट डिजाइन 

जिस तरह हाथों पर ब्रेसलेट पहना जाता है कुछ-कुछ इसी तरह यह डिजाइन भी नजर आता है. इसे कलाई पर और उंगलियों पर लगाया जाता है. सबसे पहले हाथों के पीछे उंगलियों पर फिर कलाई पर ब्रेसलेट के आकार में मेंहंदी लगाएं. अगर हथेली पर मेंहंदी लगाने का मन ना हो तब भी हाथों के पीछे लगी ये मेहंदी खूब फबेगी. 

भरे-खाली हाथ 


इस मेहंदी का डिजाइन इस तरह का है कि हाथ भरेंगे जरूर फिर भी बीच में काफी स्पेस नजर आएगा. इसे लगाने के लिए मेहंदी की कीप पतली रखें लेकिन स्पेस देकर और खाली जगह को ना भरते हुए इस डिजाइन को लगाएं. 

Advertisement
बेल 


लड़कियों को सिंपल मेहंदी (Simple Mehendi) लगानी बेहद अच्छी लगती है. यह बेल का डिजाइन भी बेहद सिंपल लेकिन आकर्षित करने वाला है. इस डिजाइन में बीच में चेक्ड पैटर्न भी है. पूरे हाथों या उंगलियों को भरने के बजाय इस बेल को एक उंगली तक ही हथेली के बीचों-बींच तक ले जाते हुए बनाएं. 

Advertisement
फिंगर डिजाइन 

जिस तरह हाथों के पीछे सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है ठीक उसी तरह हथेली पर भी इस खूबसूरत मेहंदी को लगा सकते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में हरेक उंगली पर अलग-अलग पैटर्न लगाया गया है. इसके साथ ही हथेली के एक चौथाई हिस्से को ढका गया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article