Lohri Looks: लोहड़ी पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार, लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग 

Lohri Outfit Ideas: लोहड़ी पर क्या पहनें और किस तरह आउटफिट को स्टाइल करें समझने में हो रही है दिक्कत तो यहां देखिए सेलेब्स के कुछ बेहद खूबसूरत लुक्स. इन लुक्स से आप भी ले सकती हैं आइडिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebrity Inspired Looks For Lohri: सेलेब्स के ये लुक्स आप पर भी लगेंगे खूब अच्छे. 

Lohri 2025: लोहड़ी का त्योहार इस साल 13 जनवरी के दिन मनाया जा रहा है. इस दिन लड़कियों को पूरे मनोभाव से तैयार होना अच्छा लगता है. लड़कियां ज्यादातर एथनिक आउटफिट्स (Ethnic Outfits) पहनना पसंद करती हैं. इनमें भी सबकी ज्यादातर पसंद पटियाला सूट होता है जिसके साथ परांदा लगाकर लुक को कंप्लीट किया जाता है. अगर आप भी लोहड़ी के आउटफिट (Lohri Outfits) ढूंढ रही हैं तो सेलेब्रिटीज के लुक्स से आइडिया या इंस्पिरेशन ले सकती हैं. किस आउटफिट पर कैसा मेकअप करना है और किस तरह की जूलरी कैरी करनी है इसका अंदाजा भी आपको लग जाएगा. 

दांतों की सड़न और दर्द से छुटकारा दिलाता है यह एक नुस्खा, बस मिला लें इस सफेद चीज को सरसों के तेल में 

लोहड़ी पर सेलेब्रिटीज से इंस्पायर्ड लुक्स | Celebrity Inspired Looks For Lohri 

लोहड़ी पर आप शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की तरह तैयार हो सकती हैं. शहनाज का यह आउटफिट लोहड़ी के लिए परफेक्ट है. इस लुक में शहनाज ने कलरफुल अनारकली स्टाइल सूट को पहना है जिसके साथ पजामा और दुपट्टा है. इस एंब्लिश्ड सूट के साथ शहनाज ने जूलरी में सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं. मेकअप को शिम्मरी रखते हुए शहनाज ने बालों को स्लीक बन में बांधा है और जूड़े पर फूल लगाए हैं. 

जान्हवी का परांदे वाला यह लुक लोहड़ी के लिए परफेक्ट है. जान्हवी ने पिंक पटियाला सलवार के साथ ग्रीन कलर का कुरता और प्रिटेंड दुपट्टा कैरी किया है. जान्हवी ने चोटी गुंथकर उसपर परांदा लगाया है और मेकअप को भी ग्लॉसी रखा है. जान्हवी ने एक्सेसरीज में इयररिंग्स, बिंदी और जूतियां कैरी की हैं. 

Advertisement

रोयल लुक के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से इंस्पिरेशन ली जा सकती है. कंगना का यह पूरा आउटफिट सबकी नजरें अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है. कंगना ने पर्पल कलर के बॉटम पर पीले रंग का कुरता और उसपर ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया है. एंब्लिश्ड कुरते और पाजामे वाले इस लुक पर कंगना ने डार्क मेकअप किया है और गोल्डन कलर की जूलरी कैरी की है. 

Advertisement

करीना कपूर का यह रेड लुक भी लोहड़ी पर कैरी किया जा सकता है. इस लुक में करीना ने चूड़ीदार पाजामी के साथ लाल कुरता और लाल रंग का ही प्रिटेंड दुपट्टा लिया है. इस आउटफिट के साथ करीना ने ओवरसाइज्ड हैवी झुमके कैरी किए हैं. अपने मेकअप को करीना ने सिंपल ही रखा है. 

Advertisement

सूट-सलवार की जगह पर कुछ अलग तरह का आउटफिट पहनना चाहती हैं तो अवनीत कौर की तरह अनारकली सूट को चुन सकती हैं. अवनीत (Avneet Kaur) ने कलरफुल अनारकली सूट को हाई हील्स के साथ पहना है. इस सूट का वाइब्रेंट कलर इसे लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट बना रहा है. इस सूट या कहें एथनिक ड्रेस के साथ अवनीत ने झुमके कैरी किए हैं और मेकअप को सिंपल रखा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
विदेश से कमाई भेजने में सबसे आगे हिंदुस्तानी | PM Modi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article