Lohri Looks: लोहड़ी के दिन आप भी इन सेलेब्रिटीज की तरह हो सकती हैं तैयार, बेहद खूबसूरत लगेगा आपका लुक 

Lohri Look Ideas: लोहड़ी के दिन क्या पहनें और कैसे अपने आउटफिट को करें स्टाइल इसका आइडिया इन सेलेब्रिटी लुक्स से ले सकती हैं आप. एक से बढ़कर एक है इन सेलेब्स का फैशन गेम. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Celebrity Looks For Lohri: सेलेब्रिटीज के ये लुक्स लोहड़ी के लिए हैं परफेक्ट. 

Lohri 2024: हर साल जनवरी के महीने में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार की एक अलग ही धूम और जोश सभी में देखने को मिलती है. लोहड़ी के दिन तैयार होकर सभी अलग-अलग तरह के पकवान मिल-जुलकर खाते हैं तो रात में लोहड़ी की आग जलाने के बाद ढोल पर खूब नाचा और गाया भी जाता है. इस साल 14 जनवरी, रविवार के दिन लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व पर लड़कियां खासतौर से पूरे मनोभाव से तैयार होती हैं. अगर आप भी लोहड़ी लुक्स (Lohri Looks) को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो यहां देखिए कुछ ऐसे सेलेब्रिटी आउटफिट्स जिन्हें लोहड़ी के मौके पर स्टाइल करके पहना जा सकता है. आप पर ये लुक्स खूब फबेंगे भी और बेहद खूबसूरत भी लगेंगे. 

मेथी के दानों को इन 2 चीजों में मिलाकर लगा लिया बालों पर तो हेयर फॉल हो जाएगा कम, जड़ों से मिलेगी मजबूती 

लोहड़ी के लिए सेलेब्रिटी लुक आइडिया | Celebrity Look Ideas For Lohri 

शहनाज़ गिल का यह आफरीन कुरता सेट भी लोहड़ी के लिए परफेक्ट है. इस ग्रीन वेलेवट कुरता के साथ शहनाज़ ने अलग शेड का ग्रीन दुपट्टा लिया है. अपने मेकअप को शहनाज़ ने लाइट ही रखा है और बाल भी स्ट्रेट रखे हैं. लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज में शहनाज़ ने झुमके कैरी किए हैं. 

Advertisement
Advertisement

लोहड़ी के लिए एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का यह यैलो सूट सेट भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. कीर्ति ने इस फुल स्लीव सूट को दुपट्टे के साथ कैरी किया है. यैलो सूट पर ग्रीन इयरिंग्स और पिंक शेड के मेकअप के साथ कीर्ति का लुक पूरा हुआ है. 

Advertisement
Advertisement

मौसम सर्दियों का है तो लाइट फैब्रिक की जगह पर हैवी फैब्रिक्स भी चुने जा सकते हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इस वेलवेट प्रिंटेड सूट की तरह भी आप कुछ पहन सकती हैं. आलिया ने गोल्डन ज़री और फ्लोरल मोटिफ्स वाले इस पैचवर्क के कुरते को डैंगल इयरिंग्स के साथ स्टाइल किया है. मेकअप को आलिया ने लाइट ही रखा है और कोई हैवी एक्सेसरी कैरी नहीं की है. 

कृति सेनन का यह रंगबिरंगा सूट भी लोहड़ी के लिए अच्छा है. कृति के कुरता सेट (Kurta Set) में नीला, पीला और लाल रंग उभर कर दिख रहा है. सूट पर गोटा पट्टी का काम है और इसकी हेमलाइन, नेकलाइन और स्लीव्स पर हुआ काम कुरते को खास बना रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए कृति ने जूती कैरी की हैं. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article