सर्दी में सिर दर्द से फट रहा है, तो यह छोटी सी काली चीज सुबह चबा लें, तुरंत फुर्र हो जाएगा Headache

Cloves in morning: छोटी सी लौंग में बहुत सारे जरूरी गुण होते हैं. रोज सुबह खाली पेट खाने से आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Benefits of Cloves: लौंग खाने के हैं इतने सारे फायदे.

अंकित श्वेताभ: आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल शरीर पर बहुत गलत असर (Side Effects of Bad Lifestyle) डालती है. रोज की डाइट में लापरवाही के कारण ही कई सारी बीमारियां (Disease causing Diet) शरीर में घर लेती हैं. फिर दवाइयों के सहारे ही जीवन जीना पड़ता है. लेकिन लौंग एक ऐसी जड़ीबूटी है जो सबके घर में होती हैं लेकिन लोग इसके गुणों के बारे में नहीं जानते हैं. भारत हमेशा से औषधिय गुणों वाली जड़ीबूटी का सबसे बड़ा उत्पादक रहा है. दक्षिण भारत में इसकी अच्छी मात्रा में उपज होती है. लौंग (Cloves) में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, जिंक, आयरन, फाइबर और कई सारी विटामिन्स होते हैं. आइए जानते हैं कि सुबह के समय नियमित रूप से खाली पेट लौंग खाने के क्या फायदे हो सकते हैं.

खाली पेट लौंग खाने के फायदे | Benefits of eating Cloves in morning

इम्यूनिटी के लिए

कोई भी बीमारी शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने पर ही होती है. ऐसे में लौंग आपकी बॉडी में इम्यूनिटी लेवल (Cloves for Immunity) को सही रखता है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट इसमें आपकी मदद करते हैं.

हेल्दी लीवर के लिए

लौंग में लगभग 30 प्रतिशत फाइबर कंटेंट होता है. ये आपके पाचन तंत्र को हेल्दी रखता हैं जिससे आपका लीवर भी हेल्दी रहता है. इसे नियमित रूप से खाने से एंजाइम निकलते हैं जो कब्ज और अपच की परेशानी से राहत दे सकते हैं.

Advertisement
नेचुरल माउथ फ्रेशनर

कई लोगों के मुंह में से ब्रश करने के बाद भी गंदी बदबू आती है. ऐसे में बाजार में मिलने वाले माउथ फ्रेशनर कई बार आपके उपर साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं. लौंग को एक तरह का नेचुरल माउथ फ्रेशनर माना जाता है. इसे अपने मूंह के अंदर रखने से गंदी बदबू नहीं आती है.

Advertisement
स्ट्रॉंग बॉडी के लिए

जीम में कड़ी मेहनत करना और प्रोटीन शेक का सेवन करना अगर आपको पसंद नहीं हैं तो आप रोज सुबह खाली पेट लौंग खाकर भी अपने बॉडी को मजबूत बना सकते हैं. ये शरीर की कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, जिंक, जैसे पोषक तत्वों की जरूरत को पुरा करता हैं.

Advertisement
सिरदर्द से राहत

लौंग खाने से आपको सिरदर्द से राहत मिल सकती हैं. इसमें बीटा कैरोटीन, विटामिन सी, विटामिन के, प्रोटीन, जैसी चीजें अच्छी मात्रा में पाई जाती हैं जो आपके दिमाग के लिए और हेडएक के लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article