Clothe wash tips : कपड़े की चमक ना पड़े फिकी तो अपनाइए ये इजी हैक्स, यहां जानिए

clothe wash tips : अगर आप चाहती हैं कि आपके कपड़ों की रंगत फीकी ना पड़े तो उन्हें धोलते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे कपड़ों की चमक सालों साल बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Detergent का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करना चाहिए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डिटर्जेंट का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करना चाहिए.
  • कभी भी सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों के साथ नहीं धोना चाहिए.
  • कपड़ों को हमेशा उल्टा करके सुखाएं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Easy hacks : अकसर होता है कि नया कपड़ा एक दो बार के वॉश में ही पुराना लगने लगता है. और कपड़े का रंग सफेद है तो टेंशन और ज्यादा होने लगती है उसके पीले पड़ने के. इन कपड़ों पर दाग लगने का भी रिस्क ज्यादा होता है. कपड़े लंबे समय तक चले ये धोने के तरीके पर निर्भर होता है. ऐसे में आपको यहां पर कुछ टिप्स बता (clothe clean tips) रहे हैं जिससे अपने कपड़ों की चमक को हमेशा बरकरार रख पाएंगी.

कपड़ों की चमक के लिए हैक्स | Amazing Laundry Tips

- सबसे पहली बात तो आप कपड़ों को धुलने के लिए अच्छे डिटर्जेंटे का इस्तेमाल करें. और बहुत ज्यादा डेलिकेट कपड़ा है तो लिक्विड वाले डिटर्जेंट से धो लीजिए. 

- आपको बता दें कि डिटर्जेंट का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करना चाहिए. जितनी जरूरत हो उतनी वरना कपड़े खराब होने लगते हैं. 

- जिन कपड़ों का रंग उड़ने वाला हो उन्हें हमेशा उलटे करके ही धोएं. वहीं, जब धूप में डालें तो उलटा करके ही फैलाएं. इससे कपड़े का रंग फीका नही पड़ेगा.

- और एक बात कभी भी सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों के साथ नहीं धोना चाहिए. इससे उनका रंग उस पर आ जाता है. जिससे आपकी व्हाइट ड्रेस या शर्ट खराब हो जाती है. इसलिए यह एहतियात व्हाइट क्लोथ के साथ बरतना बहुत जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को मुंबई में किया गया स्पॉट​

Featured Video Of The Day
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.. ताकि फिर 'Pahalgam' ना हो जाए
Topics mentioned in this article