Latest Mehendi Designs: किसी फंक्शन में लगानी है मेहंदी तो यहां से देख लीजिए लेटेस्ट डिजाइंस, लगेगा जैसे हाथों पर चांद उतर आया है

Mehendi Designs: आजकल आयदिन शादी-ब्याह और तरह-तरह के फंक्शंस होते ही रहते हैं जिनमें हाथों पर मेहंदी सजाने पर अलग ही आनंद आता है. ऐसे में यहां आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस दिए जा रहे हैं जिन्हें आप भी आसानी से लगा सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Unique Mehendi Designs: इन डिजाइंस को आप भी लगा सकती हैं हाथों पर.

Latest Mehendi Designs: सादे हाथ लेकर शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में जाने के बजाय अगर मेहंदी लगाकर जाया जाए तो हाथों की खूबसरती कई गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे ही कुछ मेहंदी के डिजाइंस यहां दिए गए हैं जो हाथों पर लगाए जाएं तो ऐसा लगेगा मानों हाथों पर चांद उतर आया है. ये डिजाइन लेटेस्ट हैं, सिंपल हैं, यूनिक (Unique Mehendi Designs) हैं और हाथों पर आसानी से सजाए जा सकते हैं. आप अपने मूड, आउटफिट और फंक्शन के अनुसार यहां दिए मेहंदी डिजाइन में से अपनी पंसद का डिजाइन चुन सकती हैं और लगा सकती हैं. इन मेहंदी डिजाइंस को देखकर आसानी से हाथों पर सजाया जा सकता है. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस चेहरा निखारने के लिए दूध में इस चीज को मिलाकर लगाती हैं फेस पर, चमक उठती है त्वचा 

मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइंस | latest Mehendi Designs 2025 

हाथों पर सिंपल लेकिन क्लासी सा डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इस मेहंदी को देखें. इस मेहंदी से हाथों को भरा गया है और कलाई तक लगाया गया है. इसमें हर उंगली पर यूनिक पैटर्न लगाने पर मेहंदी उभरकर नजर आ रही है. 

कुछ बेहद ही यूनिक लगाना चाहती हैं तो इस मेहंदी डिजाइन पर नजर डालिए. इसें कलाई पर हाथी और हथेली पर मोर का डिजाइन है. वहीं, उंगलियों के पास बना पतली कीप का डिजाइन पूरी मेहंदी का हाइलाइट बन गया है. एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस मेहंदी डिजाइन को लगाएं. 

Advertisement

सिंपल (Simple Mehendi Design) लेकिन हटकर मेहंदी ढूंढ रही हैं तो इस डिजाइन को हाथों पर लगा सकती हैं. लड़कियों के लिए यह डिजाइन अच्छा है. इसे लगाने में ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी. 

Advertisement

आजकल लड़कियों को इस तरह की मेहंदी बेहद पसंद आती है. इस लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को लगाना किसी के लिए भी बाएं हाथ का खेल है. इंस्टाग्राम पर आजकल यह मेहंदी डिजाइन खासा वायरल (Viral Mehendi Design) है.

Advertisement

यह ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन (Trendy Mehendi Design) भी आप अपने हाथों पर लगा सकती हैं. इसमें उंगलियों को मेहंदी से गहरा करके सजाया गया है और बाकी हथेली पर मोटी कीप से मेहंदी का डिजाइन बनाया है. फंक्शन में सब बस आपकी ही मेहंदी को देखते रह जाएंगे. 

Advertisement

सबसे हटकर मेहंदी डिजाइन पर अब नजर डालिए. पतली कीप से लगाया गया यह मेहंदी का डिजाइन हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है. यह मेहंदी रचने के बाद तो और ज्यादा सुंदर नजर आएगी. 

ज्यादा मेहनत करने का मन ना हो और हाथों को भरने का भी दिल नहीं कर रहा तो उंगलियों पर इस तरह मेहंदी को लगा सकते हैं. इससे उंगलियां बेहद सजी हुई दिखेंगी और रिंग पहनने पर तो हाथ और फबेंगे. 

आखिर में, हथेली के पीछे या सामने की तरफ लगाने के लिए इस मेहंदी के डिजाइन पर नजर डालिए. इसमें मेहंदी को पतली और मोटी दोनों तरह की कीप से लगाया गया है.

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar