लंबे नाखून रखने का है शौक तो इस रस को रोज करें Nails पर अप्लाई

आप बिना एक्सटेंशन (nails extension) के नेल्स बढ़ानी चाहती हैं, तो हम यहां पर बहुत ही असरदार नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे हाथ की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
Nail care tips : सरसों तेल (mustards oil for nails ) की मालिश से भी आप नाखूनों को बढ़ा सकती हैं.

Nails growth tips : लंबे और खूबसूरत नाखून हर लड़की को भाता है. आजकल तो लड़कियां एक्सटेंशन भी करानी लगी हैं. इससे नाखून की खूबसूरती चारगुना बढ़ जाती है. लेकिन आप बिना एक्सटेंशन (Nail extension) के नेल्स बढ़ानी चाहती हैं, तो हम यहां पर बहुत ही असरदार नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे हाथ की अंगुलियों की खूबसूरती में चार गुना बढ़ जाती है. रोज रात में 1 गिलास दूध में ये दो चीजें मिलाकर पी लीजिए, नींद आएगी अच्छी और भी मिलेंगे कई बेनेफिट्स

नाखून बढ़ाने के उपाय

1- अगर आप नेल्स की ग्रोथ में सुधार करना चाहती हैं, तो रोज इनपर 10 मिनट के लिए नींबू का रस लगाकर रखिए, फिर धो लीजिए. नींबू रस का इस्तेमाल करने के बाद हाथों में सनस्क्रीन जरूर लगाइए. लेकिन आपकी अंगुलियों में किसी तरह का घाव है तो नींबू का रस अप्लाई न करें. 

Advertisement

2-  दूध और अंडा भी आपके नाखूनों को बढ़ाने में मदद कर सकता है. आप दूध में अंडे के सफेद भाग को फेटकर उंगलियों पर लेप की तरह लगा लीजिए. हफ्ते में दो बार इस रेमेडी को अप्लाई करें. इससे आपके नाखून लंबे और चमकदार होंगे.

3-  सरसों तेल (mustards oil for nails ) की मालिश से भी आप नाखूनों को बढ़ा सकती हैं. बस आपको रोज रात में इससे मालिश करना है. ऐसा आप हफ्ते में एक दिन जरूर करें. टमाटर के रस से भी आप अपने नाखूनों को बढ़ा सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai के Mahalakshmi Race Course के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?
Topics mentioned in this article