कृति सेनन ने ब्लश पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में फैन्स को बनाया दीवाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज से फैन्स को बनाया दीवाना

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कृति सेनन पिंक कलर में रेडिएंट लग रही हैं

कृति सेनन ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' में भी उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई है. कृति सेनन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार फैशन स्टाइल के लिए भी फेमस हैं. मूवी प्रमोशन के लिए अपने बोल्ड मोनोक्रोमैटिक लुक्स से लेकर अपने एक्सक्लूसिव फेस्टिव फैशन तक, कृति ने हमारी बुक्स में फैशन स्टाइल मीटर पर 10 में से 10 का परफेक्ट स्कोर किया है. एक बार फिर, उन्होंने पेस्टल बॉडीकॉन आउटफिट में जलवा बिखेरा. कपड़ों के ब्रांड सेल्फ-सेंटर्ड के स्ट्रैपी आउटफिट में फ्रंट की तरफ एक ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट और एक एसिमेट्रिकल नेकलाइन के साथ जिप डिटेलिंग थी. आउटफिट के बॉडीकॉन फिट ने कृति के लुक को और निखारा. दिवा ने गोल्डन हूप इयररिंग्स और स्ट्रैपी हील्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया. अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, कृति का मिनिमल मेकअप कैजुअल और शानदार था.

'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए कृति सेनन के आउटफिट ड्रीमी और फैशनेबल थे. एक्ट्रेस ने डिजाइनर लेबल ज़ारा उमरीगर से एक एम्बेलिश्ड मिनी ड्रेस चुनी और इस लुक में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फुल-स्लीव्ड वाली फ्यूशिया मिनी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और पावर स्लीव्स थे. कृति ने सटल-कोहल्ड आईज, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और ग्लॉसी पिंक लिप कलर के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना, जबकि उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा था. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने गोल्डन हूप इयररिंग्स और पिंक स्ट्रैपी हील्स की एक जोड़ी चुनी और मोनोक्रोमैटिक लुक को एफर्ट्लैसली कम्पलीट किया.

Advertisement

कृति सेनन निश्चित रूप से पिंक कलर पैलेट पसंद करती हैं क्योंकि हमने दीवा को एक से अधिक मौकों पर पिंक कलर में देखा है. हम निश्चित रूप से शिकायत नहीं कर रहे हैं. 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए कृति ने पेस्टल पिंक स्ट्रैपलेस जंपसूट चुना. डिज़ाइनर लेबल Nadine Merabi के आउटफिट में ट्यूब नेकलाइन के साथ फेदर डिटेलिंग थी, जिसने लुक में एक स्टाइलिश एज जोड़ा. उन्होंने अपने लुक को ट्रांसपेरेंट हील्स से एक्सेसराइज़ किया और मिनिमली शीक रखा.

Advertisement
Advertisement


कृति सेनन पिंक कलर में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Petrol-Diesel की कीमतों पर बड़ा अपडेट, सरकार ने कहा: 'नहीं बढ़ेंगे दाम...'
Topics mentioned in this article