Happy Janmashtami 2021 : अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेजें ये संदेश

Happy Janmashtami 2021 Wishes: : फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते जन्माष्टमी के कार्यक्रमों और सार्वजनिक मेल मिलाप से परहेज किया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया अपने प्रियजनों को बधाई व शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Happy Janmashtami : अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
नई द‍िल्‍ली:

Krishna Janmashtami 2021: इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को पूरे देश में मनाई जाएगी. इस दिन कान्हा के लिए भक्त पूरे मन से उपवास रखते हैं और पूरे विधि विधान से रात 12 बजे पूजा कर उनका जन्मोत्सव मनाते हैं. ये पर्व सभी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास होता है. वैसे तो इस दिन गली-मोहल्लों में पूजा-अनुष्ठान से लेकर मटकी फोड़ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते इस प्रकार के कार्यक्रमों और सार्वजनिक मेल मिलाप से परहेज किया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया अपने प्रियजनों को बधाई व शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. आज  हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही संदेश जो आप अपनों को प्रेषित कर सकते हैं.

कण कण में है उनका वास,

गोपियों संग जो रचाएं रास,

देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,

वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई

श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं

खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण आपके और आपके परिवार के सारे कष्ट हर लें. जन्माष्टमी की बधाई

कन्हैया की कृपादृष्टि आप पर सदा बनी रहे. हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैयालाल की.

बच्चे को कान्हा बनाकर भेज सकते हैं तस्वीर संदेश

आज कल छोटे छोटे बच्चों को कान्हा बनाने का बहुत क्रेज़ है. आप चाहें तो अपने नन्हें कान्हा की तस्वीर के साथ जन्माष्टमी 2021 की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यही नहीं अपने प्यारे से बच्चे को कान्हा बनाकर उसका वीडियो भी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. उस वीडियो पर आप कृष्ण भगवान का कोई भी भजन लगाएंगे तो बिल्कुल जन्माष्टमी का संदेश बन जाएगा. छोटे बच्चों को कान्हा के रूप में देखना सबकों बहुत अच्छा लगता है.

भगवान विष्णु ने द्वापर युग में श्रीकृष्ण के रूप में पृथ्वी पर अवतार लेकर संपूर्ण मानवता का कल्याण किया था. कृष्ण को कान्हा, गोपाल, माधव, केशव, अच्युत, यशोदानंदन, देवकीनंदन, नंदलाल, वासुदेव, द्वारकाधीश जैसे कई नामों से पहचाना जाता है. 

Advertisement

Photo Credit: प्रतीकात्‍मक फोटो

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट