Skin Care: टोनर को अपने स्किन केयर में शामिल करने के हैं ये 7 फायदे, आपकी त्वचा आपको कहेगी शुक्रिया

Toner का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और किस तरह करना चाहिए इस लेख में जानें. आपको यह भी पता चलेगा कि कोरियाई लोग किस तरह टोनर को चेहरे पर लगाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Skin Care Routine में टोनर बेहद महत्वपूर्ण होता है.

Skin Care Routine: अगर आप प्रोपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं तो टोनर (Toner) आपके स्किन केयर में शामिल जरूर होगा, और अगर प्रोपर रूटीन फॉलो करने की इच्छा रखती हैं तो टोनर को अपनी लिस्ट में जोड़ लीजिए. टोनर (toner) एक तरह का लिक्विड होता है जो क्लेंजिंग के बाद और सीरम से पहले चेहरे पर लगाया जाता है. आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर चुनना होता है और रोजाना इसका इस्तेमाल करना पड़ता है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है. आपको एक रूई में इसे लेकर अपने चेहरे पर मलना होगा. कोरियाई (Korean) लोग टोनर का इस्तेमाल सात बार स्किन पर डैब करके करते हैं. आमतौर पर इसे एक बार में ही रूई से चेहरे पर लगा लिया जाता है और इसे लगाने के बाद ही स्किन केयर का अगला स्टेप फॉलो किया जाता है.

चेहरे पर टोनर लगाने के फायदे | Toner Benefits on Skin

चेहरे की क्लेंजिंग या फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद टोनर लगाने के कई लाभ होते हैं, आइए जानें.

  1. क्लेंजिंग के बाद टोनर चेहरे पर मौजूद डेड स्किन, गंदगी, एक्सेस ऑयल (Excess Oil) और मैल को चेहरे से हटाता है.
  2. कुछ टोनर्स चेहरे को हाइड्रेट भी करते हैं.
  3. टोनर के इस्तेमाल से चेहरे पर ताजगी महसूस होती है.
  4. चेहरा मुलायम और निखरा हुआ दिखता है.
  5. अल्कोहल रहित टोनर चेहरे को बिलकुल ड्राई नहीं करते.
  6. कुछ टोनर स्किन की खुजली और इरिटेशन को भी दूर करते हैं और एक्ने पर इस्तेमाल करने के लिए ठीक माने जाते हैं.
  7. सेलिसिलिक एसिड वाले टोनर स्किन को एक्सफोलिएट भी करते हैं.

इन बातों का रखें ख्याल
  •  अल्कोहल रहित, बिना फ्रेगरेंस वाले टोनर का इस्तेमाल करें.
  • वॉटर बेस्ड टोनर स्किन के लिए सबसे अच्छे होते हैं.
  • अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही टोनर खरीदें.
  • अगर टोनर लगाने से चेहरे पर सेन्सेशन महसूस हो तो ऐसे टोनर लगाने से बचें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article