शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो क‍िडनी खराब होने के हैं संकेत, आज से बरतें सावधानी वरना हो जाएंगे बीमार

अगर आपकी किडनी खराब हो रही है तो रात को शरीर में ये लक्षण दिखने लगेंगे. इसलिए समय रहते इन लक्षणों को पहचान कर किडनी को बचाना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अपनी लाइफस्‍टाइल बदल दीज‍िए आज से वरना पड़ जाएंगे मुसीबत.

Symptoms of Kidney Damage : शरीर में दिमाग,दिल और लिवर की तरह किडनी (Kidney)भी काफी महत्वपूर्ण अंग मानी जाती है. किडनी का मुख्य काम शरीर में छिपे टॉक्सिन को फिल्टर करके शरीर से बाहर निकालना है. देखा जाए तो किडनी शरीर में एक फिल्टर यानी छलनी की तरह काम करती है और ये खून में छिपे टॉक्सिन को बाहर निकालकर यूरिन (Urine)बनाने का काम करती है. इसके साथ साथ किडनी ब्लड के प्रेशर को नियंत्रित करने और शरीर में पानी के संतुलन को बनाने का भी जरूरी काम करती है. ऐसे में अगर किडनी खराब (kidney damage) हो जाए तो शरीर के कई स्वाभाविक काम रुक जाते हैं और शरीर कई तरह की बीमारियों का शिकार हो सकता है.

रिसर्च में हुआ खुलासा द‍िमाग में जमा गंदी इस एक चीज से हो जाएगी साफ, जानें चौंकाने वाले तथ्‍य


किडनी खराब होने पर होती हैं ये दिक्कतें  (Kidney Damage Effects on Body)


अगर किडनी खराब हो जाए तो शरीर कई तरह की परेशानियों का शिकार हो सकता है. किडनी खराब होने पर शरीर में टॉक्सिन का फिल्टर नहीं हो पाता है और टॉक्सिक पदार्थ शरीर में जमा होने लगते हैं. ऐसे में गुर्दे अपना स्वाभाविक कामकाज नहीं कर पाते हैं. किडनी खराब होने पर हाई बीपी,दिल से जुड़ी बीमारी होने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर किडनी खराब हो जाए तो शरीर में खून की कमी होने लगती है. व्यक्ति की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और खून में पोटेशियम जमा होने लगता है. इसके अलावा शरीर में यूरिन संबंधी परेशानियां होती हैं. किडनी खराब होने का असर इम्यून सिस्टम पर भी पड़ता है और वो कमजोर होने लगता है. कई बार लक्षण ना समझ आने पर किडनी इतनी खराब हो जाती हैं कि किडनी फेलियर की नौबत आ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि किडनी खराब होने के लक्षणों को  सही से समझा जाए. रात में शरीर में होने वाले कुछ बदलाव और कुछ परेशानियां संकेत देते हैं कि किडनी खराब हो रही है.

रात को थकान होना है किडनी खराब होने का संकेत  ( Fatigue in Night is Symptom of Kidney Damage )


रात में अगर आप ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं तो ये किडनी के खराब होने का संकेत है. बार बार थकान महसूस होना और खासतौर पर रात के समय एनर्जी का लेवल कम हो जाना किडनी के खराब होने का लक्षण है.

Photo Credit: iStock



रात में नींद आने में परेशानी होना  (Less Sleeping)


अगर दिन भर के कामकाज और थकान के बाद भी आपको रात के समय नींद नहीं आ रही है तो ये किडनी के बिगड़ने का संकेत हो सकता है. दरअसल जब किडनी खराब होने लगती है तो वो सही तरीके से टॉक्सिन को साफ नहीं कर पाती है. ऐस में टॉक्सिन और गंदगी खून में घुलने लगती है. इससे स्लीपिंग पैटर्न पर असर पड़ता है और रात को नींद नहीं आती है.

बार बार यूरिन आना  (Frequent Urination)


अगर सामान्य तौर पर पानी पीने के बाद भी आपको बार बार यूरिन आ रहा है तो ये किडनी खराब होने का अलार्म है. जब किडनी शरीर की गंदगी को सही से फिल्टर कर पाने में  नाकामयाब होती है तो शरीर की गंदगी खून में घुलती है. ऐस में ये टॉक्सिन यूरिन के जरिए बाहर नहीं निकल पाते हैं. इस वजह से बार बार यूरिन आता है. कई बार यूरिन में झाग भी दिखाई देते हैं जो किडनी खराब होने के संकेत हैं.

त्वचा पर रैशेज   (Rashes on Skin)

Advertisement


अगर रात को सोते वक्त त्वचा पर खुजली और जलन की समस्या हो रही है और स्किन पर रैशेज दिख रहे हैं तो ये किडनी के खराब होने के संकेत है.जब किडनी डैमेज होने लगती है तो खून में पोषक तत्वों का संतुलन बिगड़ने लगता है. इसका स्किन पर भी असर दिखता है और स्किन पर रैशेज और खुजली होने लगती है. कई बार स्किन पर सूजन भी दिखने लगती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
MP में Jeetu Patwari का विवादित बयान, MP महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं? तीज पर गुस्सा भड़का
Topics mentioned in this article