Health Tips : बहुत ज्यादा फल खाना भी हो सकता है नुकसानदेह, हो सकती हैं ये परेशानियां

Health : "अति सर्वत्र वर्जयेत्" यानि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती. फलों के सेवन पर भी यही बात लागू होती है. एक हद तक फल खाना ठीक है. पर, डाइटिंग के नाम पर या हेल्दी डाइट के नाम पर सिर्फ फल ही फल खाने वालों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फलों से मिलने वाले फ्रुक्टोज की मात्रा ज्यादा होने पर लीवर पर असर पड़ सकता है.
नई दिल्ली:

फल और नुकसान- ये दोनों बातें एक साथ शायद किसी को समझ नहीं आती. फलों को हमेशा सेहत बनाने वाला ही माना जाता रहा है. इन फलों को अगर सही समय और सही तरीके से न खाया जाए तो ये नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ये तो कहा ही गया है कि "अति सर्वत्र वर्जयेत्" यानि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती. फलों के सेवन पर भी यही बात लागू होती है. एक हद तक फल खाना ठीक है. पर, डाइटिंग के नाम पर या हेल्दी डाइट के नाम पर सिर्फ फल ही फल खाने वालों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. फलों में फ्रुक्टोज अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है. जिसका शरीर के अलग अलग अंगों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है.

Photo Credit: iStock

लीवर पर असर

फलों से मिलने वाले फ्रुक्टोज की मात्रा ज्यादा होने पर लीवर पर असर पड़ता है. लीवर पर फ्रुक्टोज की वजह से अतिरिक्त फैट जमा होने लगता है. इस समस्या को नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर भी कहा जाता है. इस तरह के फैटी लीवर का प्रमुख कारण फ्रुक्टोज हो सकता है. इतने पर ही लगाम नहीं कसी तो लीवर में सूजन भी आ सकती है.

दिमाग

फ्रुक्टोज की ज्यादा मात्रा असर दिमाग पर भी पड़ता है. भूख शांत करने वाले और ठंडक पहुंचाने वाले फल दिमाग की गर्मी बढ़ा देते हैं जिसकी वजह से दिमाग के काम करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है. ज्यादा फ्रुक्टोज की वजह से न्यूरो इंफ्लामेशन, ब्रेन माइटोकॉन्ड्रियल डिसफंक्शन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस तक हो सकता है.

Advertisement

मोटापा और डायबिटीज

अगर शुगर से जुड़ी परेशानी है तो फलों का अत्याधिक सेवन तो किसी हालत में नहीं किया जाना चाहिए. फ्रुक्टोज की मात्रा शरीर में बढ़ने पर न सिर्फ शुगर बल्कि मोटापा भी बढ़ सकता है.

Advertisement

ज्यादा फ्रुक्टोज वाले फल

फलों के ज्यादा सेवन से होने वाले नुकसान तो आप समझ ही गए होंगे. अब ये भी जान लीजिए कि ऐसे कौन कौन से फल हैं जो फ्रुक्टोज को तेजी से बढ़ा सकते हैं. वैसे तो फ्रुक्टोज प्राकृतिक शुगर है पर इसकी ज्यादा मात्रा हानिकारक ही है. कुछ फलों, सब्जियों के अलावा फ्रुक्टोज शहद में भी काफी मात्रा में मौजूद होता है. इन सबके अलावा गन्ना, मक्का, चुकंदर, एप्पल, केला, पाइनएप्पल, अंगूर और खुबानी में भी ये अच्छी मात्रा में मिलता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता | Shorts